-
मेट्रो में होगा आटोमेटिक फेयर कलेक्शन, एनसीएमसी होगा मान्य
भोपाल । भोपाल-इंदौर में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। निर्माण के साथ-साथ इसके संचालन से जुडे निर्णय भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में तय किया गया है कि दूसरे शहरों की तरह ही हमारी मेट्रो में आटोमेटिक फेयर कलेक्शन होगा। इसमें कार्ड पंच करते ही किराया कट जाएगा। इसके अलावा नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) भी मान्य किया जाएगा, जिससे लोगों को काफी सहुलियत होगी।
मेट्रो ट्रेन के इस साल अगस्त-सितंबर ट्रायल के बाद जब पूरी तरह से इसका ट्रैक बन जाएगा, तब यहां पर पूर्ण क्षमता के साथ संचालन होगा। इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है। यहां पर किस तरह की व्यवस्थाएं होंगी, इसे लेकर निर्णय लिए जा रहे हैं। मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने बताया कि कोच का निर्माण वड़ोदरा में चल रहा है। अगले माह के अंत से कोच की डिलीवरी शुरू हो सकती है। दोनों शहरों में तीन कोच की ट्रेन चलेंगी। इसके किराए के लिए आटोमेटिक फेयर कलेक्शन वाला सिस्टम होगा। लोग डिजिटल पेमेंट भी कर सकेंगे। इसके अलावा यहा पर एनसीएमसी भी मान्य होगा। नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लांच किया गया था। इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के कामों में शुल्क भुगतान किया जा सकता है। इस कार्ड से मेट्रो, सिटी बस, उपनगरीय रेलवे, टोल, पार्किंग आदि का भुगतान कर सकते हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!