- डबरा (डायरी)

डबरा (डायरी)


घनश्याम बाबा .........



मुक्तिधाम को हरे-भरे पार्के के रूप में किया जा रहा विकसि

डबरा/भितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। नगर के वार्ड क्रमांक 5 पार्वती नदी पुल के पास स्थित मुक्ति धाम को हराभरा बनाया जा रहा है जिसमें लाइट की पर्याप्त व्यवस्था भी की जा रही है ।  सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने मुक्ति धाम पहुंचकर मुक्तिधाम के सौंदर्य करण को लेकर कराए जा रहे कार्यों का  निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नगर के मुक्ति धामों का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है पहले चरण में पुल के पास स्थित मुक्ति धाम को विकसित करने की शुरुआत की गई है मुक्ति धाम के मैदान में हरी घास लगाई गई है जिससे कुछ दिनों बाद मुक्ति धाम का मैदान हरा भरा नजर आएगा और पेड़ पौधों को भी लगाया जा रहा है चबूतरों और दीवारों की पर कलर किया गया है। पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है एवं लाइट की व्यवस्था भी की गई है। मुक्तिधाम में आने वाले लोगों को सुकून और शांति मिले ऐसा माहौल बनाया जा रहा है। इसके बाद नगर के अन्य मुक्ति धामों पर भी इसी तरह से सौंदर्य करण का काम किया जाएगा।




तीर्थंकर भगवान महावीर का नगर में गाजे-बाजे और धूमधाम से निकला विमान चल समारोह

जिनालय में मनार जन्म कल्याणक महोत्सव तो चल समारोह का हुआ जगह-जगह स्वागतडबरा (बेजोड रत्न)। सत्य अहिंसा प्यारा है यही हमारा नारा है, भगवान महावीर का शुभ संदश जियो और जीने दो के जयघोष के साथ नगर में सोमवार को जैन धर्म के संस्थापक एवं 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव जिनालयों में मनाते हुए सकल जैन समाज भितरवार द्वारा गाजे-बाजे और धूम-धड़ाके के साथ विमान चल समारोह निकाला गया जिसका नगर में जगह-जगह श्रद्धालु जनों द्वारा कहीं पुष्प वर्षा करके तो कहीं चल समारोह में शामिल लोगों का जलपान कराकर किया गया।

स्वामी का विमान चल समारोह गाजे-बाजे और धूम-धड़ाके के साथ नाचते गाते हुए निकाला....

सोमवार को जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी जी के 2622 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 8 स्थित जिनालय में जैन समाज द्वारा पूरे विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना करते हुए महावीर स्वामी की आराधना की गई। इस दौरान जैन पंडित दीपचंद जैन द्वारा जिनालय में श्री महावीर पंचकल्याणक विधान का पाठ भी सामूहिक रूप से किया गया। वही दुपहरी के समय वार्ड क्रमांक 8 जिनालय से भगवान महावीर स्वामी का विमान चल समारोह गाजे-बाजे और धूम-धड़ाके के साथ नाचते गाते हुए निकाला गया जो तहसील रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड कमला विद्यालय पहुंचा जहां सकल जैन समाज भितरवार द्वारा सामूहिक रूप से महावीर स्वामी जी के विमान चल समारोह की विश्रांति के बाद महा आरती उतारी गई तत्पश्चात विमान चल समारोह पुराना बस स्टैंड से शुरू होकर नगर के मेन तिराहा होता हुआ जनपद पंचायत कॉलोनी से निकलकर वार्ड क्रमांक 8 स्थित जिनालय पहुंचा जहां चल समारोह का समापन किया गया।


नगर वासियों ने जगह-जगह विमान चल समारोह का पुष्प वर्षा....


इस दौरान निकाले गए विमान चल समारोह के दौरान विमान पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान थी और उसके आगे समाज के लोग नाचते गाते हुए भगवान महावीर के सत्य अहिंसा परमो धर्म की नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान नगर वासियों ने जगह-जगह विमान चल समारोह का पुष्प वर्षा करते हुए तो कई जगह गर्मी के मौसम को देखते हुए शीतल ठंडाई और अन्य प्रकार के व्यंजनों से चल समारोह में शामिल महिला, पुरुष और बच्चे और नौजवानों का स्वागत किया। इस दौरान भितरवार जैन मिलन इकाई द्वारा पूरे हर्ष और उल्लास के साथ उत्साह पूर्वक भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनाई।


नौजवान युवाओं ने निकाली दोपहिया बाइकों की प्रभात फेरी.....


कस्बे में महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज की ओर से दोपहिया वाहनों की हाथों में जैन धर्म की धर्म ध्वजा लेकर प्रभात फेरी निकाली गई जो नगर के वार्ड क्रमांक 8 स्थित जिनालय से शुरू हुई जो नगर के मुख्य मार्गों से होती है वापस जिनालय पहुंची जहां प्रभात फेरी का समापन किया गया।


फूल माला विसर्जन सहित उतारी महाआरती......


जैन मंदिर में अन्य आयोजनों के साथ ही शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें समाज के बच्चों के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया तो वही मंदिर प्रांगण में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर कई मनमोहक कार्यक्रम सामाजिक स्तर से आयोजित किए गए साथ ही फूल माला विसर्जन के साथ ही सामूहिक रूप से समाज बंधुओं द्वारा भगवान महावीर स्वामी की आराधना करते हुए महा आरती उतारी गई। तो वहीं का आयोजन में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम एल जैन ने उपस्थित समाज बंधुओं को भगवान महावीर स्वामी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चौत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर स्वामी जी का जन्म बिहार राज्य के कुंडलपुर के एक राजघराने में में हुआ था। उन्होंने रायसी ठाट बाट को त्याग कर 30 वर्ष की अल्पायु में घर छोड़कर 12 साल कठोर तब करके केवल ज्ञान प्राप्त किया और वह तीर्थंकर कहलाए। उन्होंने जैन धर्म की स्थापना कर समाज को सत्य अहिंसा और प्रमुख धर्म के मार्ग पर चलने का पाठ पढ़ाया आज समाज को उन्हीं के मार्ग पर चलने की जरूरत है जिससे की समाज के नौजवान जो अपने पथ से भटक कर गलत राह पर चल पड़े हैं उन्हें सही राह दिखाना ही हमारा सही परमो धर्म होगा।


देर रात तक जैन धर्म की गूंजती रही स्वर लहरियां......


महावीर जयंती के अवसर पर जैन मिलन भितरवार के आमंत्रण पर मुरैना से भजन आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा कई मनमोहक जैन धर्म से संबंधित भक्ति भाव से ओतप्रोत गीत जैसे ही लोगों के समक्ष सुना ए तो पूरा माहौल भक्ति के भाव में सराबोर होता हुआ नजर आया। इस दौरान कार्यक्रम समापन पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर नगर में जैन समाज की पताका फहराने वाले छात्रों का भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जैन पंडित दीपचंद जैन, डॉ एम एल जैन, सिंघई मुरारी लाल जैन, रविंद्र जैन, दामोदर जैन, रॉकी जैन, अनिल जैन, नेमीचंद अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, रमेश चंद्र जैन, अशोक जैन, देवेंद्र जैन, ऋषभ जैन, मोनू जैन, श्याम लाल अग्रवाल, मनीष जैन, मनोज जैन, रवि जैन, नरेंद्र अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, नरेश जैन, कपिल जैन सहित भितरवार जैन मिलन इकाई, महिला जैन मिलन और बाल जेन मिलन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।




 


दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अंतर्गत डबरा में नवीन कार्यकारिणी का गठन ली शपथ


डबरा घनष्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अंतर्गत डबरा में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया और नगर के निजी मैरिज गार्डन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें उपस्थित अतिथियों ने नवीन पदाधिकारियों को समाज सेवा मानव सेवा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शपथ अधिकारी के रूप में फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास गंगवाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल जैन एवं चंबल रीजन की अध्यक्ष पूनम पाटनी मौजूद रही। जिन्होंने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। जिसमें हेमंत जैन अध्यक्ष, आदित्य जैन सचिव, देवेंद्र जैन कोषाध्यक्ष, राहुल जैन उपाध्यक्ष, दीपक जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित विवेक, महेंद्र सौरव, विक्की, अनुज, मुनेंद्र,नितिन, शिवम, राहुल, दीपक आदि को भी सदस्य के रूप में चुना गया और समाज सेवा एवं मानव सेवा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विकास गंगवाल ने कहा कि फेडरेशन का उद्देश समाज सेवा एवं मानव सेवा है नवीन कार्यकारिणी को इन उद्देश्यों को लेकर वर्षभर धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करने हैं ताकि पीड़ित मानवता की सेवा हो सके।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी कहा कि सदस्य इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाएं और स्वयं भी पेड़ लगाएं।

कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी ने वर्ष भर पर्यावरण संरक्षण और धर्म गतिविधियों को संचालित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर फेडरेशन के अनिल शाह अंकित पाटनी, अभिजीत गोईल, सुनील ,मनोज ,राजेंद्र जैन विजय जैन,दिनेश जैन,निर्मल जैन सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।



 


 

महावीर स्वामी जन्मोत्सव पर जैन मिलन के सदस्यों मरीजो को फल एवं बिस्किट वितरण किए गए


डबरा घनष्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। भगवान महावीर स्वामी की जन्मोत्सव पर जैन मिलन के सभी सदस्य प्रात: 5:30 बजे प्रभात फेरी में शामिल हुए प्रभात फेरी श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर सर्राफा बाजार से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजार से निकलती हुई नगर के जवाहर गंज म स्थित दिगंबर मंदिर से होते हुए वापस 7:30 पर समापन हुई इसके पश्चात नगर के सिविल हॉस्पिटल में मरीजो को फल एवं बिस्किट वितरण किए गए मिलन के सभी सदस्य चल समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए एवं सभी ने सपरिवार श्री जी की आरती की यह कार्यक्रम महावीर दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर अग्रसेन से होते हुए नगर के पहुंचो दिगंबर जैन मंदिर भ्रमण कर वापस कस्टम रोड पर दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा विमान चल समारोह में जगह-जगह शीतल पेय रखा गया इस कार्यक्रम में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय सयुक्त मंत्री अति वीर ऋषभ जैन लाला राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य वीर मुकेश जैन शाखा अध्यक्ष वीर नरेंद्र जैन मंत्री वीर पंकज जैन कोषाध्यक्ष वीर विकास जैन वीर सनत जैन वीर प्रशन कुमार जैन वीर सुरेश चंद्र जैन वीर शीतल जैन वीर बिनय जैन आदि सदस्य मुख्य रुप से वीर पंकज जैन  मंत्री जैन मिलन उपस्थित रहे।


 


 


मोड़ते समय हार्वेस्टर मशीन की स्टेरिंग हुई लॉक तो हार्वेस्टर पलटी, बड़ा हादसा टला


डबरा/भितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। सोमवार की सुबह लगभग 11:00 और 12:00 के बीच बागवई तिराहे के समीप घटित हुई एक घटना में अचानक सड़क पर चलते हुए आए मोड़ पर गेहूं काटने के लिए किसी गांव में जा रही हार्वेस्टर मशीन की स्टेरिंग अचानक मोड पर लॉक हो गई जिससे हार्वेस्टर मशीन चला रहे चालक का संतुलन बिगड़ गया और हार्वेस्टर मशीन सहित मशीन के पिछले हिस्से की कटर मशीन मोड़ पर स्थित खेत में पलट गई गनीमत थी जिस स्थान पर हार्वेस्टर मशीन और उसके पिछले हिस्से में लगी कटर मशीन जिस स्थान पर पलटी उस स्थान के ऊपर से 33 केवीए की हाईटेंशन लाइन निकली हुई थी। गनीमत रही कि हार्वेस्टर मशीन और उसकी कटर सड़क से निचले हिस्से पर बने खेत में जाकर पलटी अगर सड़क किनारे पलटती तो एक बड़ा हादसा ऊपर से निकली 33 केवीए की हाईटेंशन लाइन से टकराने के साथ घटित होता। इस दौरान हाईटेंशन लाइन के लिए सड़क किनारे लगा बिजली का पोल भी चपेट में आने से बचा तो वही गनीमत यह रही कि चालक ने भी अपनी सूझबूझ दिखाई और वह अपनी जान बचाकर हार्वेस्टर मशीन को पलट ती देख मशीन से कुंद गया। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उनकी मदद से खेतों में पलटी हार्वेस्टर मशीन को खेतों से उठाया गया इस दौरान मशीन में भारी नुकसान हुआ है।




 


 


 सरकार की योजनाओं के लाभ से लाभांवित हितग्राहियों को पार्टी से जोड़े-उदयभान सिंह


राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के भाषण का भाजपा नेता ने किया वाचन

डबरा/भितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए भूत सशक्तिकरण अभियान 02 पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है इसी क्रम में वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा बनाए गए सभी बूथ शक्ति केंद्रों पर देश के आम बजट के अमृत काल महोत्सव के अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा दिए गए भाषण का वाचन किया जा रहा है। सोमवार को शक्ति केंद्र हरसी के बूथ क्रमांक 116, चिटोली बूथ शक्ति केंद्र प्रभारी एवं भाजपा ग्वालियर ग्रामीण पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री उदय भान सिंह रावत ने महामहिम राष्ट्रपति के भाषण का वाचन शक्ति केंद्र एवं बूथ विस्तार अभियान के दायित्व वान कार्यकर्ताओं के समक्ष सुनाया।

इस दौरान श्री रावत ने उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के दायित्व वान कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बूथ क्रमांक के अंतर्गत जिन आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ बूथ समितियों के माध्यम से आमजन को दिया है उन्हें पार्टी और संगठन से जोड़ने का कार्य करें जिससे कि निकट भविष्य में आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 51: से अधिक मत मिल सके। साथ ही श्री रावत बूथ क्रमांक 117 ग्राम डोंगरपुर पहुंचे जहां उन्होंने बूथ समितियों के गठन और डिजिटलाइजेशन करने के साथ ही पन्ना प्रमुख का दायित्व संबंधित कार्य किया। इस दौरान सभी बूथ समिति के पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




 


थाने से पुल तक 14 मीटर चौड़ा बनेगा रोड़, सुगम होगा आवागमन


डिवाइडर और लाइट से होगा सौंदर्यीकरण

नगर परिषद अध्यक्ष ने सड़क निर्माण किया निरीक्षण.....

डबरा/भितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। एमपीआरडीसी द्वारा भितरवार से करैरा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत नगरीय क्षेत्र में थाने से पुल तक रोड़ की चौड़ाई 14 मीटर रहेगी जिससे आवागमन में सुविधा होगी और डिवाइडर एवं आकर्षक लाइट लगने से सौंदर्यीकरण होगा। निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल पुल के पास जारी कार्यस्थल पर पहुंचे और वहां उन्होंने ठेकेदार के कर्मचारियों से रोड़ की चौड़ाई फीता डालकर नाप वाई।नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने बताया कि करैरा से भितरवार तक एमपीआरडीसी द्वारा रोड़ बनाई जा रही थी जो कि 7 मीटर की थी माननीय सांसद महोदय के प्रयासों से नगरीय क्षेत्र में रोड़ 14 मीटर चौड़ाई रहेगी और बीच में डिवाइडर एवं पोल व लाइट की व्यवस्था रहेगी रोड़ चौड़ा बनने से आवागमन में सुविधा होगी और जाम जैसी स्थिति निर्मित नहीं होगी।साथ ही आकर्षक लाइट लगने से सौंदर्यीकरण होगा।




 


संगठन से मिली जिम्मेदारियों को कर्तव्यनिष्ठा से निभाऊंगा:- जितेंद्र गुप्ता


डबरा घनष्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर ग्रामीण की व्यवसायिक प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री नित्यानंद और व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकास बोंद्रिया के निर्देश जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा की सहमति पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ ग्वालियर ग्रामीण की जिला कार्यकारिणी में युवा भाजपा नेता जितेंद्र गुप्ता को सह संयोजक पद से नवाजा गया है।  इस मौके पर जितेंद्र गुप्ता ने हमारे संवाददाता को बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारियां मुझे दी है उन जिम्मेदारियों को पार्टी के दिशा निर्देश के तहत धरातल पर काम करूंगा साथ ही श्री गुप्ता ने यह भी कहा अनुकूलन शीलता अनुशासन, सशक्तिकरण और संवेदनशीलता तथा उत्कृष्टता के साथ संगठन के लिए काम करूंगा साथ ही उन्होंने कहा संगठन के अंदर ईमानदारी और पारदर्शिता, गुणवत्ता और प्रतिबल संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सहभागिता और संबंध तथा विश्वसनीयता और भरोसा जीतूंगा पार्टी संगठन में शिष्टाचार और नवाचार मेरे जीवन का यह मिलता रहेगा।



 


मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के युवा खेतों पर पहुंचकर मजदूर महिलाओं की के.वाय.सी कर भर रहे हैं आवेदन फॉर्म


(मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के युवा साथी गांव गांव खेतों पर पहुंचकर निस्वार्थ लाडली बहना योजना में मजदूर महिलाओं के ई.के.वाई.सी कर आवेदन फॉर्म भर रहे हैं

डबरा/ पिछोर घनष्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड डबरा जिला ग्वालियर योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जिसके अंतर्गत डबरा विकासखंड के अंतर्गत  सोहन सिंह भदोरिया विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं, परामर्शदाता, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू, के छात्र-छात्राएं  ,युवा साथी डबरा विकासखंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार कर महिलाओं की ई.के.वाई.सी कर आवेदन फॉर्म भरने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के युवा साथी खेत खेत एवं घर-घर पहुंचकर निस्वार्थ भाव से महिलाओं की ईकेवाईसी कर उनके आवेदन फॉर्म भर रहे हैं  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का मुख्य उद्देश्य कोई भी बहन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से वंचित ना रहे इस दिशा में कार्य करते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार ईकेवाईसी एवं एवं आवेदन भरते हुए युवा साथी गांव गांव पहुंचकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में मो.रईस खान नवांकुर संस्था कुबैलपुर युवक मंडल, प्रशांत कुशवाहा एवं उमाशंकर परिहार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जनकपुर, विशाल सिंह ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कल्याणी, धीरेंद्र शर्मा नगर विकास प्रस्फुटन समिति बिलौआ,हृदेश शर्मा पर्यावरण मित्र मंडल, परामर्शदाता अशोक शर्मा, दिनेश नामदेव, शैलेंद्र शर्मा, मनीष कुमार रामेंद्र सिंह एवम ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी दशरथ नामदेव ग्राम झाडोली ,राजेश रावत ग्राम बरौआ,गौतम कुशवाह ग्राम सर्वा, राजेंद्र सेन ग्राम मिलघन,नरेंद्र रावत ग्राम जरावनी,राजकुमार रावत ग्राम मसूदपुर,ज्योति जाटव,पाठर्रा, प्राची नागयच, मंजेश बघेल, मनीष मांझी पिछोर रुकमणी चौहान, हरिष्मा जाटव भगवान सिंह, मेघ सिंह यादव, गजेंद्र कुशवाह, अशोक शर्मा, देवेंन्द्र कुशवाह, अमर सिंह जाटव, मनीष पाठक, अनिल ज़ तिवारी, धर्मेंद्र, कुमेर चोकोटिया,भारत बघेल, रिशु राणा,ग्राम, महाराजपुरा, चौमो, खडवई, रामपुरा छीमक, कल्याणी, चिरुली, जतार्थी, बरौआ, सर्वा, झाड़ोली, मिलघन, सरनागत, जनकपुर, टेकनपुर, छपरा, पहाड़ी, सहोना, लिधौरा, मेहगांव, अजयगढ़, बड़ेरबुज़ुर्ग मकोड़ा, आदि गांव में पहुंचकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag