- हम तो शराब के ठेकेदार ही हैं, कैसे रुकवाएं: विधायक रजौधा

हम तो शराब के ठेकेदार ही हैं, कैसे रुकवाएं: विधायक रजौधा

शराब बंद करवाने आई महिला से बोले भाजपा विधायक 
 भोपाल। भाजपा विधायक का एक वीडियो आजकल इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है, जिसमें वे फरियादी महिला से कह रहे है कि हम शराब कैसे बंद कराए, क्योंकि हम ही तो शराब ठेकेदार है। मुरैना जौरा के भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का यह वीडियो खूब प्रसारित हो रहा है। एक वीडियो में भाजपा के मुरैना जिले के जौरा विधायक सूबेदार सिंह लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं, इसी दौरान एक महिला कहती है कि अवैध शराब को बंद करा दीजिए। गांव में अवैध शराब बिक रही है, वह लोग वहीं बैठाकर शराब पिला रहे हैं।विधायक पूछते हैं कि बताओ बाई क्या चाहती हो, इस पर महिला कहती है कि शराब बिकना बंद करवाओ बस। यह सुनकर विधायक जवाब देते हैं, कि कैसे बंद कराएं? शराब के ठेकेदार तो हम ही हैं। विधायक का ऐसा जवाब सुनकर महिला गुस्से में कहती है, तुम शराब के ठेकेदार हैं तो हम क्या पागल है, हम पिटते रहें। महिला जब विधायक से पूछती है कि कितने रुपये में ठेका लेते हो शराब बिकने का, आपको कितने रुपये मिलते हैं। महिला के ऐसे तेवर देख विधायक जवाब देते हैं कि हमारा ठेका तो जौरा में हैं, सांकरा में नहीं। इस पर महिला तत्काल कहती है कि हम सांकरा गांव की बात कर रहे हैं। विधायक कहते हैं कि ठेकेदार से जाकर पूछो। उधर वीडियो को एक माह पुराना बताते विधायक का अब कहना है कि क्या हुआ जो ऐसा कह दिया तो, शराब का ठेका लेते नहीं है क्या? वीडियो बहुप्रसारित करने वाली महिला ने यह नहीं बताया कि इससे आगे क्या कहा। मैंने महिला को अवैध शराब की शिकायत लेकर थाने जाने को कहा था, वह उसने किसी को नहीं बताया। बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों से शराब दुकानें बंद करवाने की मांग समय-समय पर भाजपा नेताओं की ओर से भी उठाई जाती रही है लेकिन प्रदेश सरकार पर इसका कुछ खास असर होता नहीं दिख रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag