-
टेलीकॉम कंपनी में काम करने वाले भिण्ड के युवक को आयकर विभाग ने 113.80 करोड का दिया नोटिस
भिण्ड। जिले के मिहोना के गल्ला मंडी हाल दिल्ली में टेलीकाम कंपनी में काम करने वाले रवि गुप्ता को आयकर विभाग ने 113.80 करोड़ रुपये जमा करने का नोटिस थमाया है। यह नोटिस 27 मार्च को जारी किया गया है। इससे पहले दिसंबर 2020 में युवक को 132 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले में 3.49 करोड़ का नोटिस दिया गया था। युवक का कहना है, कि पहली बार नोटिस मिलते ही उसने भोपाल सीबीआइ कार्यालय के अलावा पीएमओ में शिकायत की थी। सीबीआइ से हुई शिकायत के बाद जांच ईओडब्ल्यू ग्वालियर जांच कर रही है। रवि गुप्ता का कहना है, कि वर्तमान में उन्हें 50 से 55 हजार रुपये का वेतन मिल रहा है। वह इतनी बड़ी रकम कहां से जमा करेंगे।
यहां बता दें कि रवि गुप्ता जब कोलकाता में 6-7 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी कर रहे थे तब वर्ष 2011-12 में मुंबई की एक्सिस बैंक में उनके नाम से अकाउंट खोलकर 132 करोड़ रुपए का लेनदेन किया गया है। इसी लेनदेन को लेकर आयकर विभाग ने 3.49 करोड़ का नोटिस जारी किया है। पूरा फर्जीवाड़ा टिया ट्रेडर्स हीरा कंपनी के नाम पर किया गया था।
इन्हें भी दिया गया है नोटिस
रवि गुप्ता का कहना है, कि पहले वह टेली परर्फोमेंस कंपनी में नौकरी करते थे। दिल्ली में नौकरी करने के दौरान उन्हें 2020 में पहलेा 3.48 करोड़ का नोटिस मिला था। रवि गुप्ता के मुताबिक मुझे नोटिस मिलने के बाद कुछ महीने बाद रीवा निवासी कपिल शुक्ला को 142 करोड़ रुपये का नोटिस दिया गया था। कपिल भी उनकी कंपनी में नौकरी करते थे। इसी तरह इंदौर में काल सेंटर पर काम करने वाले प्रवीण राठौर को नोटिस दिया गया है। रवि ने अंदेशा जताया है कि इस फर्जीवाड़े के पीछे हीरा कारोबार जुड़े लोगों का हाथ हो सकता है। रवि का कहना है जिस टिया ट्रेडर्स का उन्हें मालिक बताकर अकाउंट खोला गया, वह भी हीरा कंपनी है और उसे गुजरात के सूरत शहर में रजिस्टर्ड कराया है। कपिल और प्रवीण के खातों के लिंक भी गुजरात के सूरत शहर से जुड़े हैं।
बैंक लिखकर दे चुकी खाता उनका नहीं, आयकर अधिकारी मानने को तैयार नहीं
रवि गुप्ता के मुताबिक उन्होंने मामले की शिकायत पीएमओ में की थी। पीएमओ ने आरबीआइ को पत्र लिखा। एक्सिस बैंक ने 2020 और 2022 में मेल कर बताया है, कि यह खाता उनका नहीं लग रहा है। इस मेल को उन्होंने आयकर विभाग को भी बता दिया था। बवजूद अधिकारी मानने को तैयार नहीं है। 27 मार्च को 2023 को आयकर विभाग ने 113.80 करोड़ रुपये जमा करने का नोटिस जारी किया है। रवि गुप्ता कहना है, कि अब वह हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं, क्योंकि आयकर विभाग हर साल उन्हें टैक्स चुकाने का नोटिस जारी कर रहा है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!