- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भिण्ड । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश/सचिव महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्राम विलाव जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में ग्रामीणजन को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने तथा बदलती जलवायु के कारण उत्पन्न बिमारियों से दूर रहने की सलाह दी गई। खुले में शौच न करने तथा शौच पश्चात् साबुन से या राख से हाथ धोने, भोजन करने से पहले तथा भोजन करने के पश्चात् हाथ को अच्छी तरह से धोयें ताकि नुकसानदायक वैक्टीरिया भोजन के साथ हमारे शरीर में प्रवेश न करें, संबंधी सलाह ग्रामीणजनों को पैरालीगल वॉलेंटियर्स सुमित यादव तथा बृजेेन्द्र कुमार द्वारा दी गई। मानव जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर और कुछ नहीं है इसलिए हमें साफ-सफाई से रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य तथा खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहे और किसी भी बीमारी से ग्रसित न हो, की सलाह भी प्रदाय की गई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag