- दर्द बांटने से कम होता है, खुशियां बांटने से बढ़ती है : अनिल गुप्ता

दर्द बांटने से कम होता है, खुशियां बांटने से बढ़ती है : अनिल गुप्ता

मालनपुर। दर्द बांटने से कम होता है और खुशियां बांटने से बढ़ती यह बात औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित एमजी रबर इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड अनिल गुप्ता ने समाजसेवी द्वारा किए गए उनके सम्मान के दौरान कहीं औधोगिक क्षेत्र मालनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा द्वारा क्षेत्र में वृक्षारोपण करने वाली कंपनियों को सम्मान करने अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अभियान के तीसरे दिन समाजसेवी श्री शर्मा ने एमजी रबर इंडस्ट्रीज पहुंचकर कंपनी के यूनिट हेड अनिल गुप्ता को माला पहना कर सम्मानित किया और कहा कि आपने बंद पड़ी यूनिट को चालू करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। कंपनी में कार्यरत श्रमिकों को उन्हें फिर से रोजगार मिलने का मौका मिला कंपनी के आसपास जो पेड़ पौधे लगाए हैं वह आज कंपनी के चारों तरफ हरियाली बिखेर रहे हैं और भीषण गर्मी के दौरान शीतल छाया प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर यूनिट हेड श्री गुप्ता ने कहा कि आपने हमारा सम्मान कर हमें एनर्जी प्रदान की है हम भी आपसे वादा करते हैं कि इस हरियाली को दिनोंदिन बढ़ाने का काम करेंगे। हमारा प्रयास रहेगा की अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए और खुशियां बांटना चाहिए खुशियां बांटने से बढ़ती है और दर्द बांटने से कम होता है। हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर कंपनी के एचआर मैनेजर मनोज भार्गव और कंपनी के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag