भिण्ड। अटेर क्षेत्र के ग्राम सोनेलाल का पुरा मरघट में मिले संदिग्ध शव की हत्या का खुलासा कर दिया।
ज्ञात हो कि विगत 04 अपै्रल 2023 को थाना अटेर में ग्राम सोनेलाल का पुरा मरघट मे एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था जिस पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 42/23 धारा 302, 34 भादवि कायम किया गया था बाद संदेहियों से हिकमत अमली से पूछताछ की गई पूछताछ में पाया गया कि ध्रुब जाटव पुत्र मुन्नीलाल जाटव उम्र 31 साल, गुटाली जाटव पुत्र मंत्री लाल जाटव उम्र 26 साल व भयंकर सिंह उर्फ बन्टी पुत्र रामप्रकाश जाटव उम्र 36 साल निवासीगण सोनेलाल का पूरा घटना स्थल पर वक्त घटना मौजूद थे उन्ही के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है बाद आरोपीगण की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र तैयार किया गया। 06 अपै्रल 23 को थाने से मय फोर्स मय शासकीय वाहन के रवाना होकर ग्राम सोनेलाल का पुरा पहुंचा बाद सायबर सेल टीम के द्वारा प्रदाय आरोपी के संबंधी के मोबाइल लोकेशन अनुसार रवाना होकर ग्राम भुजपुरा पहुंचा आरोपी के जीजा कोक सिंह के घर पर आरोपीगण की तलाश की नहीं मिला बाद जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना अटेर के आरोपी ध्रुव जाटव व बन्टी जाटव दोनों लोग ग्राम भुजपुरा में कुम्हरौआ रोड स्थित कोक सिंह जाटव के मकान के पीछे गेहूं के खेत में छिपे बैठे है बाद सूचना से फोर्स को अवगत कराया व दो टीम बनायी बाद फोर्स को बीफ कर रवाना होकर कोक सिंह के घर पास पहुंचा बाद कोक सिंह के घर के दोनो तरफ से दोनों टीमो ने गेहूं के खेत की वारीकी से तलाशी की तो दो व्यक्ति भागने लगे जिन्हें फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा बाद उनसे नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम बन्टी उर्फ भयंकर सिंह पुत्र रामप्रकाश जाटव उम्र 36 साल व ध्रुब जाटव पुत्र मुन्नीलाल जाटव उम्र 31 साल निवासीगण ग्राम सोनेलाल का पूरा बताया बाद दोनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया तो दोनों ने जुर्म स्वीकार किया बाद आरोपीगण को समक्ष पंचान गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया।शक्रवार 07 अपै्रल 23 को मुताबिक मैमोरेण्डर मय फोर्स मय शासकीय वाहन के थाने से रवाना होकर ग्राम सोनेलाल का पुरा आरोपी ध्रुव जाटव के घर पहुंचा आरोपी ने अपने घर के अंदर बैठक में बनी अलमारी में से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की साफी लाकर पेश की जिसपर खून जैसे धब्बे बने हुए है जिसे समक्ष पंचान जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया बाद मय फोर्स मय आरोपीगण मय जप्तशुदा साफी के रवाना होकर आरोपी भयंकर सिंह उर्फ बन्टी जाटव के घर पहुंचा आरोपी ने अपने घर के बाहर रखी घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल बिना नम्बर की टीव्हीएस स्टारसिटी काले नीले रंग की पेश की जसे समक्ष पंचान जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया। जरिये मुखबिर सूचना प्रात हुई कि अपराध सदर का आरोपी गुटाली जाटव प्रतापपुरा बस स्टेण्ड के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है बाद मय फोर्स मय गिरफ्तारशुदा आरोपीगण मय जप्तशुदा माल के रवाना होकर प्रतापपुरा बस स्टैण्ड के पास पहुंचा तभी आरोपी ध्रुब जाटव ने इशारा कर बताया कि सफेद रंग की शर्ट पहने हुए गुटाली खड़ा है बाद हमराह फोर्स की मदद से उक्त व्यक्ति को घेर कर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गुटाली जाटव पुत्र मुन्नीलाल जाटव उम्र 26 साल निवासी सोनेलाल का पुरा का होना बताया बाद अपराध के संबंध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किया बाद आरोपी को समक्ष पचान गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया।
सराहनीय भूमिका :
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी अंटेर उनि देवेन्द्र राठौर, उनि अमित सिंह सिकरवार थाना प्रभारी सुरपुरा, सउनि, हरिविलास थांकड़, सउनि ज्ञानचन्द्र, म. र.आर 468 अपर्णा तिवारी, म. आर. 1296 अर्चना तोमर, आर 376 अलकेश यादव, आर 82 महेन्द्र प्रताप सिंह यादव आर 463 विशाल राजावत आर 370 राजपाल चौहान, आर 829 विकाश चौहान, आर. 1074 सुनील यादव, आर, 848 भारत सिंह सेंगर, आर आनिल जाट, प्र. आर. अमित सेन व सायबर टीम सउनि सत्यवीर सिंह, प्र. आर महेश सिंह की महत्व पूर्ण भूमिका रही है।