पूर्व मंत्री इमरती ने श्री सिंधिया से कहा डबरा को जिला बनाएं......
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। अनुभाग का एक ऐसा क्षेत्र जहां का किसान सिंचाई के पानी के लिए बरसों से इस दिन का इंतजार कर रहा था जो इंतजार केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा दी गई सौगात से पूरा हुआ। दरअसल, मां रतनगढ बहुउद्देषीय परियोजना के तहत पाइप लाइन डालने के साथ पंप हाउस का निर्माण कार्य देवगढ़-बिलौआ पम्प हाउस-1 का भूमिपूजन विधि विधान पूर्वक शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्राम पंचायत बारकरी में किया।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बारकरी में उपस्थित लोगों के बीच अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र के लोगों से आज से नहीं बल्कि पूर्व से हमारे रिष्ते रहे है। सिंधिया परिवार की हमेषा विकास की प्राथमिकता रही है उन्होनें कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसकी सौगात इस क्षेत्र के किसानों को मिल रही है। इस परियोजना से क्षेत्र का अन्नदाता खेती को लाभ, धंधा बनाएगा। यह योजना भारत की तकनीक और विज्ञान पर आधारित है मैं पहले उधर था, अब पलट दिया है। क्षेत्र का विकास करने के लिए आपने और हमने एक सोच के साथ पलटा है।
साधारण परियोजना नहीं बल्कि भारत के मनोविज्ञान तकनीक माइक्रो इरिगेशन की विचार धारा की योजना है....
दरअसल, अंचल के गिजौर्रा क्षेत्र के किसानों के लिए यह योजना एक बडी सौगात के रूप में धरातल पर श्री सिंधिया ने किसानों को सौंपी है। इस योजना का क्रियान्वयन और इसकी महत्वता क्षेत्र के 52 गांव को मिलेगी और क्षेत्र का किसान खेतों में पानी के लिए परेषान नहीं होगा। श्री सिंधिया ने कहा यह साधारण सी परियोजना नहीं बल्कि भारत के मनोविज्ञान तकनीक माइक्रो इरिगेशन की विचार धारा की योजना है। इसमें अलग-अलग डायमीटर के पाइप लाइन है जैसे बट वृक्ष की शाखाएं होती हैं, वैसे ही इसके पाइप डिवाइड पानी पहुंचाएंगे, इसमें वाटर स्प्रिंगलर के आधार पर माइक्रो इरीगेशन भी किया जा सकता है।
कम्प्यूटराइज्ड योजना में होगी पानी की बचत......
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह पूरी योजना कम्प्यूटराइज्ड है, जिससे पानी को भी बचाया जा सकता है। सेंटर से तो पानी को बंद किया जा सकता है, किसान भी अपने खेत में से पाइप को बंद कर सकता है, जिससे पानी की बचत भी होगी। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन मुख्य रूप से मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री श्रीमति इमरती ने श्री सिंधिया के सामने रखी यह मांग......
पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास के लिए महाराज साहब से जो कुछ मांगा वो मुझे मिला है। चाहे सडकों के जाल की बात हो या फिर केन्द्रीय विद्यालय या फिर सिविल अस्पताल की बिल्डिंग या फिर बारकरी-जिगनिया की सिंचाई परियोजना, सभी सौगातें आज धरातल पर देखने को मिल रही है। श्रीमति इमरती देवी सुमन ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने डबरा को जिला बनाने की मांग रखी ताकि क्षेत्र का विकास नया आयाम लिख सके।
ये रहे मौजूद......
कार्यक्रम में ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य केशव बघेल, राजू खटीक, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह राठौर, नगर परिषद पिछोर अध्यक्ष राम जानकी पंडा, डबरा नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राजा, उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे, बज्जर सिंह गुर्जर, दीपक माहौर, महेंद्र प्रताप सिंह बिट्टू, मनीष राजे, पार्षद धर्मेंद्र सिंह हैप्पी, जयेन्द्र गुर्जर सहित सैकड़ों भाजपा नेता मौजूद रहे।
यह है योजना और ऐसे मिलेगा लाभ......
मां रतनगढ बहुउददेशीय परियोजना के अंतर्गत अब बिना डेम के खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा, इसके पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। यह काम दो फेस में किया जा रहा है, पहले फेस में डबरा क्षेत्र के गांवों को पानी मिल पाएगा। परियोजना के पहले फेस का काम अक्टूबर 2023 तक पूरा होगा, इस परियोजना से ग्वालियर, दतिया और भिंड जिले की कुल 58,158 हेक्टेयर जमीन को पानी देना है। पहले फेस में डबरा क्षेत्र की 20 हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा।
नदी किनारे बन रहा पंप हाउस.......
परियोजना के तहत बारकरी-जिगनिया के पास पंप हाउस बनाने का किया जा रहा है, यह पंप हाउस सिंध नदी के पास बन रहा है। जहां पर पंप हाउस बनाया जा रहा है, यहां से पंप से पानी को लिफ्ट कर आगे ले जाया जाएगा। वहीं पर 1.9 डाया मीटर का पाइप डाला जा रहा है। यह मुख्य लाइन होगी इससे 100 एमएम, 63 एमएम की छोटी छोटी पाइप लाइन को खेतों तक खेतों तक ले जाया जाएगा। पंप हाउस पर चार पंप लगाए जाएंगे, इससे पानी के लिफ्ट करने और आगे सप्लाई करने के लिए प्रेशर देने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।