- पुलिस कर्मचारी पर हमला करने वाले दो शातिर बदमाषों को पुलिस ने सोते हुए दबोचा

पुलिस कर्मचारी पर हमला करने वाले दो शातिर बदमाषों को पुलिस ने सोते हुए दबोचा

6 आरोपी अभी भी फरार, पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाष 
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। घाटीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंगल में दंगा फैलाने वाले और जब पुलिस ने समझाइष दी तो पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपियों को घाटीगांव पुलिस ने बीती रात्रि उस वक्त दबोचा, जब वह घर के अंदर सो रहे थे। घटना थाना क्षेत्र के धुंआ हनुमान मंदिर पर आयोजित दंगल मेले में बीती रात की है, जहां आरोपियों ने पुलिस कर्मचारी पर हमला किया था। अभी भी 6 आरोपी फरार है, पुलिस आरोपियों की तलाष में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार की रात्रि धुंआ के हनुमान मंदिर पर दंगल मेले का आयोजन आयोजित हुआ था जिसमें 7 से 8 लोगों ने दंगल में व्यवधान पैदा किया जब भंवरपुरा थाना प्रभारी उन लोगों को समझाने गए तो उन्होनें थाना प्रभारी से बदतमीजी की और पुलिस की मोबाइल वाहन में तोडफोड कर आरोपी सभी फरार हो गए। जब थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी तो उक्त स्थान पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और रात्रि में ही हमलावरों की पहचान शुरू की। पुलिस ने रात्रि में ही दबिष दी तो आरोपी घरों से फरार मिले और पुलिस शांत नहीं बैठी और आरोपी गंधर्व सिंह और गिर्राज सिंह अपने घरों पर सोते मिले जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। उक्त वारदात के 6 आरोपियों में अनूप, भूरा, जीतू, सुरेन्द्र, मोनू, हरिसिंह अभी फरार है और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
इनका कहना......
धुंआ के हनुमान मंदिर में आयोजित दंगल मेले में व्यवधान करने और पुलिस मोबाइल वाहन में तोडफोड करने वाले दो आरोपियों को बीती रात्रि उनके घर से दबोच लिया। 6 आरोपी अभी भी फरार है जिनकी तलाष जारी है, सभी आरोपियों को अतिषीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। 
शैलेन्द्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी घाटीगांव 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag