- अपने हक की लड़ाई के लिए एकत्रित हुई महिलाएं कहा हमारी जमीन पर दबंगों का कब्जा

अपने हक की लड़ाई के लिए एकत्रित हुई महिलाएं कहा हमारी जमीन पर दबंगों का कब्जा

डबरा(बेजोड़ रत्न ) श्यामपुर में 22 गांव के ग्राम कमेटी के लोग उपस्थित हुए जिसमें  अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष और गांव के लोग एवं महिलाएं उपस्थित हुई जिसमें हरसी गांव 45 महिलाओं को वन भूमि का अधिकार तो मिल गया है 
लेकिन अभी तक जमीन नहीं बताई गई है कि कहां जोत करें और चिटोली की महिलाओं ने भी बताया कि हमें राशन 2 महीने में एक बार दिया जाता है और लालपुरा की महिलाओं ने बताया कि हम 15 महिलाओं राजस्व की भूमि के पट्टे हैं लेकिन दबंग लोगों का कब्जा है और भी गांव के लोगों ने अपनी समस्या बताएं किसी प्रधानमंत्री आवास किसी महिला ने विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन अभी तक नहीं मिली है एवं राशन कार्ड की समस्या बताइए और हम आदिवासी परिवार तक लाडली बहना योजना के अभी तक फार्म नहीं भरे ग्रे है और एकता परिषद की नई कार्यकारिणी गठित हुई जिसमें डोंगर शर्मा जी को प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी मिली भितरवार में  प्रथम आगमन पर श्यामपुर में गांव के मुखिया ने हर्षोल्लास के साथ फूल माला नारियल गमछा से स्वागत किया एकता परिषद के प्रदेश संयोजक डोंगर शर्मा जी ने बताया कि आदिवासी  के लिए एकता परिषद हमेशा साथ है और एकता परिषद के संस्थापक राजाजी और एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन सिंह परमार जी हमेशा वंचित समुदाय की लड़ाई जारी रहेगी आज के कार्यक्रम में कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं मुखिया गजेंद्र सिंह नंदकिशोर अरुण जी पार्वती बाई बाई मुन्नी बाई

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag