- दिन दहाडे मुख्य गेट के ताले चटकाकर चोर ले उडे सोने-चांदी के आभूषण सहित कीमती सामान

दिन दहाडे मुख्य गेट के ताले चटकाकर चोर ले उडे सोने-चांदी के आभूषण सहित कीमती सामान

पुलिस ने जांच-पडताल के बाद पीडित की षिकायत पर किया मामला दर्ज 
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेडोल रोड पर स्थित एक व्यक्ति के सूने पडे मकान को चोरों ने टारगेट किया और मुख्य दरवाजे का ताला तोडकर घर के अंदर रखे गोदरेज की अलमारी का ताला चटकाकर गोदरेज में रखे सोने-चांदी के आभूषण, कीमती एलईडी, कुछ नगदी सहित चोर ले उडे। जब पीडित व्यक्ति घर पहुंचा और उसने मुख्य गेट का ताला टूटा देखा तो वह दंग रह गया। घर के अंदर घुसते ही पूरी तस्वीर पीडित के सामने आ गई कि चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीडित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, मौके पर एएसआई नीरज आर्मा पहुंचे और जांच-पडताल करने के बाद पुलिस ने पीडित की षिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाष में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मनीष पुत्र मुन्नालाल बाथम 33 वर्ष निवासी गेडोल रोड ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार में किसी महिला की डिलेवरी होने के चलते परिवार के सभी लोग महिला को लेकर अस्पताल गए हुए थे। मकान का ताला डला हुआ था महिला को भर्ती कराने के बाद जब मनीष बाथम लौटकर घर पहुंचा तो उसके मकान के मुख्य गेट के ताले चटके हुए थे, घर के अंदर रखी गोदरेज के ताले चटके हुए थे। चोर सोने-चांदी के जेवर, एक कीमती एलईडी और कुछ नगदी सहित कुल 60 हजार का सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने उक्त मामले में वारदात स्थल की पडताल करने के बाद पीडित मनीष की षिकायत पर चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और पुलिस चोरों की तलाष में जुटी हुई है। 
ईष्वर गार्डन की पार्किंग से बाइक हुई चोरी..........
सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीडित संतोष पुत्र बिरखू राम जाटव 47 वर्ष निवासी इटावा होटल के सामने अपनी बाइक क्र. एमपी 07 एनपी 4451 से 5 अप्रैल को रात्रि 10 बजे ईष्वर गार्डन में एक समारोह में शामिल होने गया था। संतोष ने अपनी बाइक पार्किंग में खडी की, समारोह के बाद जब पीडित अपनी बाइक लेने पहुंचा तो उसकी बाइक मौके पर नहीं थी। कोई अज्ञात चोर बाइक को चोरी करके ले गया था, पीडित पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इनका कहना.....
गेडोल रोड स्थित एक सूने मकान के मुख्य गेट के ताले को तोडकर चोर अंदर घुसे और 60 हजार रूपये कीमती सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने जांच-पडताल के बाद चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, पुलिस चोरों की तलाष में जुटी हुई है। 
नीरज आर्माे विवेचक एवं एएसआई थाना सिटी डबरा

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag