- पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दे रहे बिलौआ के युवा- मुकेष कुमार गौतम

पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दे रहे बिलौआ के युवा- मुकेष कुमार गौतम

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। आयोजक गणों के द्वारा जो पारंपरिक खेल एवं ग्रामीण खेलों को आगे बढ़ाने का काम अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास होता है। युवाओं को आगे आकर बढ़ चढ़कर इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। उक्त उद्गार प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मुकेष गौतम (बंटी) द्वारा उपस्थित लोगों के बीच व्यक्त किए। 
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की प्रतिभाओं की तलाष को लेकर और खेलों को बढावा देने के उद्देष्य से नगर बिलौआ में खेड़ापति सरकार वड़ी माता के मेले के शुभ अवसर गापर श्री सिद्धेश्वर युवा समिति बिलौआ के द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण वह पूजन कर किया गया। प्रतियोगिता में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मथुरा, लखनऊ, आगरा, झांसी, ग्वालियर, मुरैन, भिंड के पहलवानों के द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया गया। कुश्ती प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग दोनों की करवाई गई जिसमें पुरुष वर्ग से अजीम पहलवान ग्वालियर एवं जस्सा पहलवान पंजाब की अंतिम कुश्ती करवाई गई जिसमें दोनों बराबर पर रहे। पुरस्कार स्वरूप समिति के द्वारा 21 हजार की राशि व मोमेंटो प्रदान किए गए। 
इन्होनें जीते ये पुरूस्कार........
वहीं बाबा पहलवान पंजाब एवं पवन दिल्ली के मुकाबले में बाबा प्रथम व पवन द्वितीय स्थान पर रहे जिन्हें 11000 की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। महिला वर्ग में ग्वालियर की रानी राणा को 11000 प्रथम पुरस्कार एवं पंजाब की लवी यादव को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया तथा अनुष्का पंजाब सविता दिल्ली के द्वारा भी पुरस्कार प्राप्त किए गए। 
ये अतिथि रहे मंचासीन.......
अतिथि जिला पंचायत के सदस्य नेहा मुकेश परिहार, कोच कर्मवीर पहलवान, कमलेश हलवान एवं रेफरी कुंवर राज, आयोजक गण बल्ली दुबे, कालीचरण शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, श्रीधर स्वामी, जसवंत कुशवाहा, नीतू कमरिया, कामता प्रसाद शर्मा, योगेश शर्मा, पिंकी शर्मा, सिरिया चौरसिया, योगेश चौरसिया, बादशाह चौबे, कल्याण धानुक, राम प्रसाद प्रजापति के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नगर विकास प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।
ये रहे मौजूद.......
इस अवसर पर मीरेंद्र राणा, सोनू शर्मा, बंटी दुबे, अभिषेक शर्मा, दिनेश शर्मा, शिरोमण कुशवाहा, लालता प्रसाद मिश्रा, नरेंद्र भार्गव, दिनेश शर्मा, अशोक शर्मा, सुरेश चौरसिया, गणेश यादव, अमित शर्मा, अन्वेष शर्मा, कृष्णा दुबे, विष्णु यादव, गजेंद्र चौरसिया एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag