- शालीन भनोट-मोनालिसा के बीच हुई हाथापाई, वी‎डियो वायरल

शालीन भनोट-मोनालिसा के बीच हुई हाथापाई, वी‎डियो वायरल

नई दिल्ली। शालीन भरोट व मोना‎लिसा के बीच लड़ाई का एक वी‎डियो खूब वायरल हो रहा है। फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों सुपर नैचुरल शो बेकाबू में नजर आ रही हैं। सीरियल में नेगिटिव कैरेक्टर निभाकर दर्शकों की वाहवाही लूट रहीं मोनालिसा सोशल मीडिया पर अक्सर ही पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इस सीरियल में उनके साथ बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट और एक्ट्रेस ईशा सिंह की एक्टिंग भी देखने को मिलती है। शूटिंग से अलग कंटेस्टेंट्स के बीच ढेर सारी मस्ती होती है, लेकिन इस बार माजरा कुछ अलग है। मोनालिसा ने सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और शालीन भनोट लड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ हाथापाई करते देखे जा सकते हैं, और यह कोई छोटी-मोटी मारपीट नहीं, बल्कि बड़ा फाइट सीक्वेंस है।दरअसल मोनालिसा ने जो वीडियो शेयर किया है, वह बेकाबू शो के फाइट सीक्वेंस की एक क्लिप है। यह शालीन और उनके बीच फिल्माए गए मारपीट का वह वीडियो है, जिसमें दिखाया गया है कि इस सीन की शूटिंग कैसे हुई थी। मोनालिसा के यह वीडियो शेयर करते ही फैंस की हंसी छूट गई है। कई फैंस ने सीरियल में दिखाए गए इस फाइट सीन की तारीफ की है। एक ने कमेंट किया, रानव और यामिनी बेस्ट हैं। एक्टिंग के हिसाब से भी और लुक्स के अनुसार भी। आदि भी अच्छा काम कर रहा है। एक फैन ने शालीन भनोट को पॉजिटिव रोल में देखने की ख्वाहिश जताई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag