-
जेल में सुकेश चंद्रशेखर को सता रही जैकलीन की याद, लव लेटर भिजवाया
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद सुकेश को जैकलीन की याद इतनी सता रही है कि उन्होंने जेल से ही लव भिटर भिजवाया है। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियां में हैं। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग जैकलीन की खबरे लगातार मीडिया में आ रही है। दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। ऐसे में अब भी सुकेश अक्सर जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। एक बार फिर सुकेश ने एक्ट्रेस के लिए एक लव लेटर भिजवाया है। जानकारी के अनुसार सुकेश इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है। ऐसे में वह जैकलीन के लिए अपने प्यार को कम नहीं होने दे रहे है। अब ठग सुकेश ने जैकलीन को ईस्टर की शुभकामनाएं दी हैं। सुकेश ने स्पेशल मैसेज में लिखा, “मेरी बेबी, मेरी बोम्मा, जैकलीन बेबी ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह साल के आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है और आपको ईस्टर एग्स बहुत पसंद है।इसके अलावा सुकेश ने ये भी कहा कि वह उन्हें काफी ज्यादा याद कर रहे हैं। सुकेश ने आगे लिखा है, क्या आपको पता है कि आप कितनी खूबसूरत हो मेरी बेबी। इस दुनिया में तुमसे खूबसूरत कोई नहीं है। मेरी बनी रैबिट। आई लव यू मेरी बेबी। तुम और मैं हमेशा के लिए एक साथ आने के लिए बने हैं। मेरी फॉरएवर। कुछ समय पहले जैकलीन ने पटियाला कोर्ट में ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने सुकेश को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए थे। जैकलीन ने कहा था कि सुकेश ने उनका करियर को बर्बाद कर दिया है और उनके इमोशंस के साथ भी खिलवाड़ किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के सरकारी अधिकारी होने के बारे में पता था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!