डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाठक स्कूल के पास दीदार कॉलोनी में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है, अभी हाल ही में दीदार कॉलोनी के अंदर हुई चोरियों का सिटी पुलिस पर्दाफाश भी नहीं कर पाई और चोरों ने एक और मकान को टारगेट कर ताले चटकाकर हजारों रूपये का कीमती सामान चोरी करके ले गए। घटना बीती रात्रि पाठक स्कूल के पास की है जहां एक युवक के सूने मकान के ताले चटकाकर चोर घर के अंदर घुसे और हजारों रूपये का कीमती सामान चोरी करके भूमिगत हो गए। पुलिस को मिली सूचना पर उपनिरीक्षक संजू यादव मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच-पडताल करने के बाद पीडित की शिकायत पर चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फरियादी सनी पुत्र स्व. रामकुमार गुप्ता 29 वर्ष निवासी दीदार कॉलोनी किसी काम से मकान पर ताला लगाकर शहर से बाहर गए हुए थे। सूने मकान की रैकी करने के बाद चोरों ने मुख्य गेट के ताले चटकाए और घर के अंदर घुसे और घर के अंदर रखे इन्वेटर, बैटरी, एलईडी 32 इंच, इंडेक्शन सूर्या कंपनी, 2 इंडेन कंपनी के सिलेण्डर व 10 हजार रूपये कुल कीमत 50 हजार चोरी करके ले गए। वहीं सूत्रों की मानें तो चोर काफी तादाद में सामान समेट कर ले गए है लेकिन कहीं न कहीं पुलिस के दबाव में आकर पीडित व्यक्ति ने वहीं सामान एफआईआर में दर्ज कराया है जिसके दस्तावेज पीडित पर थे। पुलिस ने उक्त मामले में जांच-पडताल के बाद फरियादी की शिकायत पर चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
चोरों ने बनाई सरजमीं शहर को.....
वर्तमान समय में शहर के अंदर अब आम आदमी सुरक्षित नहीं है जहां चोर लगातार शहर के अंदर बाइक चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहा है तो वहीं चोर शहर के अंदर विभिन्न कॉलोनियों में बने मकानों के ताले भी चटका रहे है। पुलिस के रोजनामचा पर गौर करें तो अभी तक एक दर्जन से ऊपर चोरियों की वारदातें मकानों के अंदर हो चुकी है, एक दर्जन बाइकें भी चोरी हो चुकी है। पुलिस थाने में बैठकर अपनी ड्यूटी देकर अपने धर्म को निभा रही है ऐसी स्थिति में आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है..? इसका अंदाजा स्वंय लगाया जा सकता है।
प्रशांत तिवारी के घर के बाहर से बाइक चोरी....
डेजी मोरल स्कूल के पास प्रशांत तिवारी के घर के बाहर से अज्ञात चोर राहुल पुत्र स्वामी शरण गुप्ता 33 वर्ष निवासी दीदार कॉलोनी पाठक स्कूल के पास से मोटर साइकिल क्र. एमपी 07 एमवाई 3756 कीमत 10 हजार चोरी करके ले गए। पीडित पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को उक्त घटना से अवगत कराया, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फरियादी राहुल की शिकायत पर चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इनका कहना......
एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाकर मुख्य गेट के ताले चटकाकर मकान के अंदर रखे सामान को चोरी करके ले गए। पुलिस ने पूरे मामले की पडताल करने के बाद चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
संजू यादव विवेचक एवं उपनिरीक्षक थाना सिटी डबरा