-
बिजली बंद, लेकिन सियासत चालू; एलजी ने ऊर्जा मंत्री आतिशी पर किया पलटवार, कहा- जनता को गुमराह न करें
नई दिल्ली । राजनिवास ने ऊर्जा मंत्री आतिशी पर झूठे बयान देकर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। राजनिवास से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में ऊर्जा मंत्री आतिशी को उपराज्यपाल के खिलाफ अनावश्यक राजनीति और निराधार आरोप लगाने से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही बयान के जरिए कहा गया है कि ऊर्जा मंत्री आतिशी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए कि इस संबंध में फैसला चार अप्रैल तक क्यों लंबित रखा गया था, जबकि समय सीमा 15 अप्रैल थी? साथ ही पूछा गया है कि उपराज्यपाल सक्सेना को 11 अप्रैल को क्यों फाइल भेजी गई? उसके बाद 13 अप्रैल को पत्र लिखकर और शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर यह नाटक क्यों किया जा रहा है? बता दें कि ऊर्जा मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि एलजी ने 46 लाख परिवारों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी रोक दी है। आतिशी ने कहा था कि एलजी इससे संबंधित फाइल को मंजूर कर फाइल को वापस सरकार को नहीं भेज रहे हैं, इसलिए सोमवार से उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी वाला बिजली बिल मिल रहा है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!