- नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन की हुई बैठक

नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन की हुई बैठक

डबरा (बेजोड रत्न)। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर नम्रता विद्यालय भितरवार में मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा भितरवार की नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी के गठन के संबंध में विचार विमर्श हुआ तत्पश्चात सर्वसम्मति से केके पाराशर को अध्यक्ष, शंकरसिंह गुर्जर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष, हरस्वरूप श्रीवास्तव महामंत्री, राधाकृष्ण गुर्जर कोषाध्यक्ष, एसपी सिंह यादव सचिव, शिवचरण लाल रजक सहसचिव, ओमप्रकाश मोदी जिला सूचना मंत्री, जेपी वर्मा एवं कन्हैयालाल शर्मा प्रचार मंत्री तथा संम्मानीय संरक्षक मंडल में सर्व रामरतन श्रीवास्तव, भगवानलाल पाराशर, श्यामलाल जैन, अनुरुद्धकुमार पाण्डेय, मुरलीधर जाटव, डॉ एमएल जैन एवं डॉ सरमन सिंह यादव को सम्मिलित किया गया।बैठक में पेंशनर्स की मौजूदा समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा आगामी 23 अप्रैल 2023 को नगर के सरस्वती मैरिज गार्डन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों और नवीन कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह कराने के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई। तत्पश्चात करैरा तिराहा भितरवार में विराजमान डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदमकद मूर्ति पर समस्त नवीन कार्यकारिणी एवं उपस्थित सदस्यों ने फूलमाला समर्पित कर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को कोटि-कोटि नमन किया। इस अवसर पर विश्वनाथ शर्मा, डॉ भारत सिंह गुर्जर, वेदप्रकाश श्रीवास्तव,कमलेश दुबे, पुरुषोत्तम शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag