- दो जून की रोटी के लिए भीषण गर्मी में तहसील के बाहर मांग रहे है अपना अधिकार

दो जून की रोटी के लिए भीषण गर्मी में तहसील के बाहर मांग रहे है अपना अधिकार

हक और अधिकार की मांग को लेकर दो परिवार चैका चूल्हा सहित दे रहे है धरना 
तेज धूप और तल्ख गर्मी के बीच रह रहे खुले आसमान के नीचे
डबरा (बेजोड रत्न)। वैसे तो केंद्र हो या राज्य सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम गरीब मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए हैं लेकिन उक्त कार्य धरातल पर कितने सार्थक हुए हैं इसकी बानगी तहसील कार्यालय के बाहर खुले आसमान के नीचे तेज धूप और तल्ख गर्मी के बीच दो आदिवासी मोगिया परिवार अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर चैका चूल्हा और बच्चों सहित पडे हुए हैं। जिनकी हो रही बदहाल जिंदगी की ओर न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दे रहा है और न ही कोई जनप्रतिनिधि। 
यहां तक कि दोनों पीड़ित परिवारों पर पिछले 1 सप्ताह से खुले आसमान के नीचे तहसील कार्यालय के बाहर लगे नीम के पेड़ के नीचे गुजारते हुए 1 सप्ताह बीत गया और जो जमा पूंजी थी। वह दोनों परिवारों की खत्म हो गई तो ऐसे में उन्हें 2 जून की रोटी भी मिलना मुश्किल हो गई लेकिन दोनों पीड़ित परिवारों को सुबह-शाम 2 जून की रोटी भितरवार गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे वह अपना भरण-पोषण कर रहे हैं।
जो मूलत: ग्राम पंचायत बाजना कॉलोनी के निवासी है.........
हम बात कर रहे हैं भितरवार तहसील कार्यालय के बाहर खुले आसमान के नीचे 40 डिग्री से अधिक भीषण गर्मी भरे तापमान के बीच पिछले 1 सप्ताह से चैका चूल्हा और बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहे भितरवार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले बाजना गांव कॉलोनी निवासी देवी सिंह मोंगिया आदिवासी पुत्र नेत्रपाल सिंह आदिवासी एवं नवल सिंह मोंगिया आदिवासी पुत्र कौवा सिंह आदिवासी की। जो मूलत: ग्राम पंचायत बाजना कॉलोनी के निवासी है। इनके पास अपनी खुद की कोई पहचान नही है जिसकी मांग को लेकर वह पिछले कई दशकों से प्रशासन को आवेदन के माध्यम से अवगत कराते चले आ रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक इनका नाम न तो मतदाता सूची में जुड़वाया गया जिससे इनका वोटर कार्ड बन सके और यह शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सके लेकिन वोटर कार्ड अभाव में इनके न तो आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार नहीं हो पा रहे हैं जिसके चलते यह दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं। 
अधिकारियों का नही है ध्यान, अनदेखी के चलते परिवार है परेशान......... 
पिछले सप्ताह भर पूर्व से तहसील कार्यालय के बाहर 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के बीच खुले आसमान के नीचे अपने छोटे-छोटे बच्चों के परिवार सहित हम अपनी समस्याओं को लेकर बैठे हुए हैं। जिसमे पीड़ित देवी सिंह मोगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पूर्वज ग्राम बाजना में निवासरत रहकर खेती किसानी का कामकाज करते थे और वह स्थायी निवासी थे लेकिन ग्राम सरकारे बदलने के साथ ही हमे गाँव की मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया जिसके कारण हम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित बने हुए है।
चैका चूल्हा और बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे है..... 
तो वहीं पैर से दिव्यांग नवल सिंह मोंगिया ने भी अपने दिव्यांग बच्चो के साथ डेरा डाले हुए है जिसने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता और मेरे नाम से इंद्रा गांधी आश्रय के तहत जीवोपार्जन हेतु साढ़े 9 बीघा के दो पट्टे पिता और मेरे नाम से थे लेकिन गांव की कुछ दबंगो ने उस पर कब्जा कर लिया है जिसके सम्बंध में कई बार कब्जा हटवाने अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई जबकि आज भी हम एक सप्ताह पूर्व से तहसील के बाहर अपने चैका चूल्हा और बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। उसके बाद भी प्रशासन द्वारा हमारी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन गरीबों का नहीं बल्कि अमीरों का प्रशासन है। 
दस्तावेज के अभाव में नहीं मिल रहा लाभ...... 
सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना हो या गरीब खाद्दन योजना या फिर लाडली बहना योजना सहित अन्य तमाम 32 से 35 प्रकार की योजनाएँ गरीबो के हितार्थ संचालित है जिनमे से किसी का भी लाभ उपरोक्त परिवारों को नहीं मिल रहा है जिसका मुख्य कारण है कि उन पर अपनी पहचान का कोई भी सरकारी मोहर लगा कोई दस्तावेज नहीं है।
इनका कहना.......
आपके माध्यम से ये मामला मेरे संज्ञान में आया है अगर ऐसे कोई दो परिवार तहसील के बाहर पेड़ के नीचे है तो  उनकी जानकारी लेकर जो भी मदद होगी वह मदद की जावेगी और उनके जो भी दस्तावेज नही है उनकी बनाने सम्बन्धी  कार्यवाही की जाएगी।
राकेश कुमार वर्मा तहसीलदार भितरवार

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag