- चक्कर खाकर सड़क पर गिरे वृद्ध की हुई मौत

चक्कर खाकर सड़क पर गिरे वृद्ध की हुई मौत

समय पर पहुंचती 108 एम्बुलेंस तो बच सकती थी वृद्ध की जान  
राहगीरो ने लगाया एम्बुलेंस को कॉल, 40 मिनट तक नहीं आयी एम्बुलेंस 
डबराञ्च (बेजोड रत्न)। शनिवार को 40 डिग्री से अधिक तापमान की गर्मी के चलते एक 70 वर्षीय वृद्ध मुख्य चैराहे पर एकायक सड़क पर चक्कर खाकर गिर पड़ा जिसकी मदद के मौजूद राहगीर दौड़े और 108 एम्बुलेंस को कॉल किया लेकिन करीब 40 मिनट तक एम्बुलेंस को न आता देख राहगीर वृध्द को प्राइवेट वाहन से अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सक ने परीक्षण कर वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही घटना की सूचना परिवारजनों को मिली तो वह भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मृत वृद्ध को देखकर चीख पुकार शुरू कर दी घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी  मौके पर पहुंची। बाजना कॉलोनी से अपने छोटे भाई देवी सिंह से मिलने के लिए आ रहा था.........
परिवार जनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि टीकम सिंह उम्र 70 वर्ष  पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी  ग्राम बाजना कॉलोनी से अपने छोटे भाई देवी सिंह से मिलने के लिए आ रहा था जो पिछले एक सप्ताह पूर्व से अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा हुआ है। तभी वह नगर के मुख्य बाजार स्थित मैन तिराहे पर पैदल पहुंचा ही था तभी भीषण गर्मी और तेज धूप के चलते चक्कर खाकर बीच सड़क पर गिर पड़ा और वृध्द जो सड़क पर गिरता हुआ देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए 
अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही वृद्ध ने दम तोडा......
उन्होंने आनन फानन में 108 एम्बुलेंस के लिए कॉल किया लेकिन 108 एम्बुलेंस के कॉल अटेंडर के द्वारा 10 से 15 मिनट तक सड़क और तड़फड़ाते हुए पड़े वृद्ध के सम्बंध में जानकारी लेने में लगा दिया और जानकारी के बाद भी करीब 20 मिनट तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो मौके पर मौजूद लोग वृद्ध प्राइवेट वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डॉ राहुल गांधी ने वृध्द का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो उक्त वृध्द अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था जिस पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद भितरवार धरने पर बैठे उनके परिवार जन भी अस्पताल पहुंचे और वृद्ध को मृत देखकर उनकी चीख पुकार मच गई तो वहां मामले की जानकारी लगने के बाद सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिवारजनों और चिकित्सक से मृत वृद्ध के सम्बंध में जानकारी ली और घटना की जानकारी में जुट गए।
आये दिन आती है 108 एम्बुलेंस की सेवा में अड़चनें...... 
अगर समय रहते सड़क पर चक्कर खाकर गिरे 70 वर्षीय वृद्ध को चिकित्सीय सहायता मिल जाती तो शायद वृद्ध जिंदा होता वहीं एम्बुलेंस को लेकर परिवारजनों और आमजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के 30 से 40 मिनट तक सूचना देने के बाद भी 108 एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची अगर 108 एम्बुलेंस समय से पहुंच जाती और उसे चिकित्सीय सहायता मिल जाती तो शायद वृद्ध जिंदा होता। यह अनोखा वृद्ध की मौत में एम्बुलेंस की लापरवाही का एक अकेला मामला नहीं है ऐसे कई मामले आये दिन 108 एम्बुलेंस की सहायता प्राप्त करने के दौरान घटित हो चुके है क्योंकि 108 के कॉल सेंटर पर तैनात अधिकारियों के द्वारा पहले केजोल्ती से पीड़ित मरीज की जानकारी लेने में ही 15 से 20 मिनट का समय लगा दिया जाता है और इतने में ही मरीज की हालत बद से बदतर हो जाती है।  
इनका कहना........
एक वृद्ध अचानक से बीच सड़क पर चक्कर खाकर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत होने का मामला संज्ञान में आया है जिसकी आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। 
वीरेन्द्र विश्वकर्मा सब इंस्पेक्टर थाना भितरवार 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag