- 33 केव्ही विद्युत लाइन का होगा मेंटीनेंस और नवीन एमी इंस्टॉलेशन- सहायक प्रबंधक कमलेश दहलवार

33 केव्ही विद्युत लाइन का होगा मेंटीनेंस और नवीन एमी इंस्टॉलेशन- सहायक प्रबंधक कमलेश दहलवार

डबरा(बेजोड रत्न ब्यूरो)। आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को समय पर विद्युत सप्लाई मिले जिसको देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी के मेंटीनेंस विभाग द्वारा हर रविवार को किसी न किसी फीडर पर संधारण का कार्य अवश्य किया जाता है। ऐसा ही संधारण का कार्य आज रविवार को 33 केव्ही विद्युत लाइन मेंटेनेंस कार्य और नवीन एमी इंस्टॉलेशन किया जाना है, जिसको लेकर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्लाई पूर्णत: बंद रहेगी। उक्त जानकारी प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक कमलेश दहलवार द्वारा दी गई है। 
सहायक प्रबंधक श्री दहलवार द्वारा बताया कि संधारण कार्य के चलते 33केव्ही सिटी फीडर 33 केव्ही जेल रोड अंतर्गत आने वाले 11 केवी फीडर डबरा सिटी, रामगढ, सुभाषगंज, बुजुर्ग, पिछोर, टेकनपुर, इंडस्ट्रियल, बल्ला का डेरा फीडर के अंतर्गत ढीमरपुरा, सराफा बाजार, कमलेश्वर कॉलोनी, गीता टॉकीज, गाड़ी अड्डा, हनुमानगंज, शांति नगर, रामगढ़, गोमती पुरा, कृष्णपुरा, सुभाष गंज, विद्या मार्केट, सिंधी मार्केट, सराफा बाजार, भितरवार रोड, जंगीपुरा, शिव कॉलोनी, गंगापुरा, जवाहर कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, सूर्य नगर, विवेक विहार, ठाकुर बाबा रोड, बल्ला का डेरा, महावीर कॉलोनी एवं इंडस्ट्रियल एरिया जेल रोड, जवाहर कॉलोनी, जेल रोड, मीट मार्केट, गुप्तापुरा महावीरपुरा की विद्युत सप्लाई प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक आवश्यक संधारण कार्य के कारण बंद रहेगी।
इनका कहना.....
गर्मी के मौसम को देखते हुए फीडरों पर संधारण कार्य नियम के तहत है, आज रविवार को 33 केव्ही फीडर पर संधारण का कार्य किया जाना है जिसके चलते इंडस्ट्रियल एरिया और अन्य कॉलोनियों की सप्लाई सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक पूर्णत: बंद रहेगी। संधारण कार्य उपरांत 1 बजे के बाद विद्युत सप्लाई बहाल की जाएगी। 
कमलेश दहलवार सहायक प्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag