- टिटनेस की जगह मरीज को लगाया रेबीज का इंजेक्शन

टिटनेस की जगह मरीज को लगाया रेबीज का इंजेक्शन

बाइक की टक्कर से घायल युवक आया था इलाज के लिए अस्पताल 
डबराञ (बेजोड रत्न)। भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की सुबह एक अजीबोगरीब घटना क्रम लापरवाही का सामने आया है जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक अपना उपचार कराने के लिए सामुदायिक साल आया जिसे तैनात स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगाना था टिटनेस का इंजेक्शन लगा दिया डॉग का एंटी रेबीज इंजेक्शन जिस पर पीड़ित ने अपना विरोध जताया और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।मिली जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के शिल्हा गांव के रहने वाला 32 वर्षीय युवक जितेंद्र बाथम पुत्र रतिराम बाथम अपने 29 वर्षीय साथ ही संतोष बाथम पुत्र माखन बाथम के साथ भितरवार अनुभाग के लुहारी गांव में किसी काम से जा रहा था। तकरीबन 9 बजे जब वह धूमेश्वर रोड पर स्थित गांव झाऊ के समीप बाइक से पहुंचे ही थे तभी अचानक तेज गति से झाऊ गांव की ओर से एक अज्ञात बाइक सवार तेज गति से सड़क पर आ गया और दोनों हीरो की बाइक अज्ञात बाइक सवार से टकरा गई जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल लेकर आई जहां से जितेंद्र पुत्र रतिराम बाथम की गंभीर हालत होने के कारण उसे आनन-फानन में ग्वालियर रेफर किया गया तो वही घटना में छुटपुट चोट आने से घायल संतोष पुत्र माखन सिंह बाथम का इलाज सामुदायिक अस्पताल पर किया गया।
स्टाफ की लापरवाही मरीज को टिटनेस की जगह लगाया एंटी रेबीज.....
बाइक की भिड़ंत में घायल भितरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करा रहे 29 वर्षीय संतोष बाथम पुत्र माखन सिंह बाथम अपनी चोटों की ड्रेसिंग कराने के बाद चिकित्सक की सलाह पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम के समीप स्थित इंजेक्शन कक्ष में इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचा तो वहां तैनात पैरामेडिकल स्टाफ ने लापरवाही बरतते हुए उक्त युवक को टिटनेस के इंजेक्शन की जगह डॉग काटने पर लगने वाला एंटी रेबीज इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगा रहे स्वास्थ्य कर्मचारी की जैसे ही इंजेक्शन लगने के बाद मरीज के पर्चा पर नजर गई तो वह घबरा गया। जिस पर उक्त मरीज भी हड़बड़ा गया और उसने हंगामा खड़ा कर दिया। लेकिन अन्य लोगों ने उसे समझा-बुझाकर जैसे-तैसे शांत किया लेकिन उक्त युवक ने इसकी शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों तक कर डाली।
इनका कहना...........
आपके द्वारा मेरे संज्ञान में यह मामला आया है और किसी स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा लापरवाही से इस प्रकार की लापरवाही की गई है तो निश्चित ही संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
डॉ. अशोक खरे, सीबीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag