- सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर की ओवरटेक कर रही कार ने टक्कर मारी

सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर की ओवरटेक कर रही कार ने टक्कर मारी

 भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित वीआईपी रोड, खानूगांव के पास लालघाटी की और जाते समय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर के वाहन को एक कार ने ओवरटैक करते समय टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी कार चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन साध्वी के ड्राइवर ने कार का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार में बैठे चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर गुरुवार रात एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैरागढ़ जा रही थीं। रात करीब पौने दस बजे उनकी कार खानूगांव चौराहे के आगे लालघाटी की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को ओवरटेक करते हुए साइड से टक्कर मार दी और आगे निकल गया। सांसद के कार चालक ने कार का पीछा किया और आगे जाकर रोक लिया। इस बीच कार में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ ने कार चालक और उसमें सवार युवकों को पकड़ लिया और डायल-100 के हवाले कर दिया। व्यस्त होने के कारण उस समय शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। बीते दिन उन्होंने कोहेफिजा पुलिस को बुलाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag