- कानून का पालन नहीं कर रही दिल्ली सरकार’, विधानसभा सत्र बुलाने पर LG और केजरीवाल में फिर ठनी

कानून का पालन नहीं कर रही दिल्ली सरकार’, विधानसभा सत्र बुलाने पर LG और केजरीवाल में फिर ठनी

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना एक बार फिर आमने-सामने हैं। इस बार दोनों के बीच दिल्ली का विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर ठनी है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने सोमवार को विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाने के मामले में केजरीवाल सरकार की ओर से गंभीर प्रक्रियात्मक चूक का दावा किया है। उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष ने सोमवार को विधानसभा के चौथे सत्र के दूसरे भाग को बुलाने का प्रस्ताव दिया है। जबकि दिल्ली मंत्रिमंडल ने विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाने की सिफारिश की है। उपराज्यपाल कार्यालय ने बताया कि नियमों और अधिनियम के अनुसार सदन 29 मार्च 2023 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले सत्रावसान किया जाना चाहिए। इससे पहले कि एक नया सत्र बुलाया जा सके। सत्र का सत्रावसान न होने पर भी नया सत्र नहीं बुलाया जा सकता। साथ ही एलजी कार्यालय ने कहा कि केजरीवाल की कैबिनेट और दिल्ली विधानसभा मौजूदा कानून के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक दिल्ली मंत्रिमंडल द्वारा बिना किसी विशेष कानूनी कार्य के एक दिवसीय विशेष सत्र की सिफारिश की गई है। कैबिनेट की एक दिवसीय सत्र बुलाने की सिफारिश उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना की गई है। वहीं दूसरी ओर शराब घोटाले मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई आज पूछताछ कर रही है। मुख्यमंत्री से सीबीआई की पूछताछ को लेकर पार्टी ने दिल्ली में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। वहीं रविवार रात 8 बजे के बाद भी सीबीआई केजरीवाल से पूछताछ कर रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag