- 'कट्टर बेईमान निकले दिल्ली के सीएम...', भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने केजरीवाल को घेरा

'कट्टर बेईमान निकले दिल्ली के सीएम...', भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने केजरीवाल को घेरा

नई दिल्ली । आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच नोकझोंक कम होती नजर नहीं आ रही है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि केजरीवाल एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं और अब वह दिल्ली के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। साथ ही दिल्ली भाजपा ने शराब घोटाले को प्रदर्शन कर रही है।  भाजपा नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा जिस तरह केजरीवाल खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं लेकिन वह कट्टर बेईमान हैं। उन्होंने यह सत्येंद्र जैन मनीष सिसोदिया और अन्य विधायकों-मंत्रियों के लिए भी यह कहा। इसलिए उनकी विश्वसनीयता खत्म कर ली है अगर आप कट्टर ईमानदार थे तो अदालत आपके साथ न्याय करती पर क्यों जमानत नहीं मिली। इस तरह बोलकर आज आप दिल्ली के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। आपने दिल्ली की जनता के लिए काम नहीं किया। न तो आपने यमुना साफ की न महिलाओं की सुरक्षा की और जो भी काम किए हैं वो सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हो कर किए हैं। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag