- आयुक्त चंबल-ग्वालियर संभाग एवं एडीजी ने मुख्यमंत्री के भिण्ड जिले में प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

आयुक्त चंबल-ग्वालियर संभाग एवं एडीजी ने मुख्यमंत्री के भिण्ड जिले में प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

भिण्ड। ग्राम जवासा में 21 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाड़ली बहना महा सम्मेलन कार्यक्रम के मद्देनजर किए जा रहे प्रबंधों का आयुक्त चंबल-ग्वालियर संभाग दीपक सिंह एवं एडीजी सुशांत सक्सेना द्वारा कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर जायजा लिया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त चंबल-ग्वालियर संभाग दीपक सिंह एवं एडीजी सुशांत सक्सेना ने ग्राम जवासा पहुंच लाड़ली बहना महा सम्मेलन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पार्किंग स्थल, हैलीपेड, बैठक व्यवस्था, रूट प्लान आदि का अवलोकन किया। उन्होंने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कूलर, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag