-
पुलिस की लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, एक सर्राफा व्यापारी को भी पुलिस ने उठाया
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले अमित कुमार के साथ बीते 6 अप्रैल को कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद भाग निकले। इस घटना को लेकर पीड़ित ने बीते 9 अप्रैल को थाने में शिकायत पत्र दिया और बताया कि वह खेड़ा हेलु नाले के पास से अपनी पत्नी और साली के साथ गुजर रहा था, तभी घात लगाए बैठे तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हमारे साथ मारपीट की और हमारे पास मौजूद सोने चांदी के आभूषण और बाइक को छीनकर ले गए।
जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर दी कि लूट करने वाले किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। पुलिस अगुपुरा ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, जहां पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो लुटेरों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि 1 लुटेरा भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुट गई है।
बाइक सवार दंपती के साथ हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था और लूटा हुआ सोने चांदी के आभूषण को मैनपुरी जनपद में रहने वाले एक सर्राफा व्यापारी को भेज दिया करता था। इस मामले में पुलिस ने मैनपुरी से सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!