- मां के लिए ला रहा था आम, पर विमान में गायब हुई पेटी! शख्स के दुख को देख एयरलाइन कंपनी ने भेजा सरप्राइज

मां के लिए ला रहा था आम, पर विमान में गायब हुई पेटी! शख्स के दुख को देख एयरलाइन कंपनी ने भेजा सरप्राइज

गर्मी आने से लोग भले बेहाल हों, उन्हें इस सीजन का इंतजार एक खास वजह से होता है. वो वजह है आम. लोगों को आम इतना पसंद होता है कि वो शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक उसे खरीदने के लिए चले जाते हैं. बहुत से लोग तो दूसरे शहरों से भी आम खरीदकर अपने साथ घर ले जाते हैं. ऐसा ही एक व्यक्ति ने भी हाल ही में किया पर उसकी आम की पेटी विमान में ही गायब हो गई. इस बात का दुख जब उसने सोशल मीडिया पर व्यक्त किया तो एयरलाइन कंपनी उसकी मदद के लिए आगे आ गई.
शख्स ने पेटी खो जाने के बाद ट्विटर पर ट्वीट किया और अपने दुख को व्यक्त किया. ट्विटर यूजर अभिषेक भटनागर ने हाल ही में लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी आम की पेटी विमान से गायब हो गई जब वो पुणे से दिल्ली जा रहे थे. उन्होंने लिखा- "दिल्ली में लैंड हुआ हूं पर विस्तारा एयरलाइन ने मेरी आम की पेटी को खो दिया है. मैंने शिकायत दर्ज करवाई तो उनके कर्मचारी ने कहा कि वो पेटी दिल्ली पहुंची ही नहीं है. मैं बिजनेस क्लास से यात्रा कर रहा था. ये मेरे लिए बहुत दुख की बात है क्योंकि मैं अपनी मां के लिए खास रत्नागिरी आम पुणे से ले जा रहा था. ट्विटर के सारे दोस्तों, मुझे आपकी मदद चाहिए. कृपया इस पोस्ट को रीट्वीट करें. जब आम की बात आती है तो पैसे मायने नहीं रखते, फीलिंग मायने रखती है. एयर विस्तारा फ्लाइट मेरी फेवरेट है पर ये गलती नहीं माफ की जा सकती. मुझे ये आम पुणे से हर हालत में चाहिए."

विमान में ही खो गया था आम का डिब्बा
उनके इस ट्वीट को लोगों ने बढ़-चढ़कर सपोर्ट किया और कई लोगों ने रीट्वीट भी किया. इसके बाद विस्तारा ने रिप्लाई कर कहा कि उनका स्टाफ इस मामले को गंभीरता से लेगा और आम की पेटी को खोजकर रहेगा. शख्स ने 17 तारीख को ये ट्वीट किया था. अगले ही दिन, यानी 18 तारीख को, उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक और ट्वीट लिखा और बताया कि विस्तारा ने उनके लिए आम की एक पेटी सरप्राइज के तौर पर भेज दी है.
कंपनी ने आम का डिब्बा भेजा 
अभिषेक ने लिखा- "आखिरकार मेरी मां के लिए घर पर रत्नागिरी आम को डिलिवर कर दिया गया, जो पुणे से दिल्ली आया है. पुणे और दिल्ली के ग्राउंड स्टाफ ऑफिसर्स का बहुत धन्यवाद जिन्होंने इसे हासिल करने में मेरी मदद की." शख्स के इस ट्वीट पर लोगों ने विस्तारा कंपनी की तारीफ की जिन्होंने अपनी ओर से आम की इस पेटी को भेजा था.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag