-
रोजगारोन्मुखी व्यवसायों में कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 26 मई तक
भिण्ड । म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय जिला पंचायत भिण्ड द्वारा वर्ष 202&-24 में कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग कम्प्यूटर एकाउण्ट विथ टैली, ब्युटी पार्लर, रेफोरिजरेटर एवं एयर कंडीशनर रिपेयरिंग, टू-व्हीलर/ थ्री-व्हीलर /फोर-व्हीलर / ट्रेक्टर रिपेयरिंग फूड प्रोसेसिंग (आचार. मुरब्बा, मसाले, इत्यादि) बेकरी, प्लम्बर, राजमिस्त्री, वुड कारपेन्टर, लेदर फुटवेयर लेदर गुड्स, दीना पत्तल, इलेक्ट्रीशियन घरेलु उपकरण मरम्मत, मोटर बाइंडिंग, सोलर पैनल इंस्टालान /रिपेयरिंग, अगरबत्ती निर्माण, बेसिक सिलाई गारमेंटस, फैशन डिजायनिंग / वीडियोग्रॉफी / फोटोग्राफी, मोबाईल रिपेयरिंग, कृत्रिम आभूषण निर्माण, कल्लिन बुनकर इत्यादि व्यवसायों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाऐ जाने हेतु ऑन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। प्रशिक्षण के लिए पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 26 मई 202& तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड में संपर्क करें।
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले के नगर एवं गांव में घूम रहा है प्रचार रथ
भिण्ड । जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल द्वारा म.प्र.सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों और लाड़ली बहना योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए तीन साल बड़े हैं- सबसे आगे खड़े हैं, देख रहा सारा देश- सबसे आगे मध्यप्रदेश प्रचार रथ तैयार करवाया गया है। प्रचार रथ द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज प्रचार रथ द्वारा जनपद अटेर के ग्राम तरसोखर, ग्राम नावली हार, ग्राम कदौरा, ग्राम विण्डवा, ग्राम नरीपुरा का भ्रमण कर म.प्र.शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!