- ग्वालियर-चंबल संभाग में 114 संजीवनी क्लीनिकों के माध्यम से आम लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएँ

ग्वालियर-चंबल संभाग में 114 संजीवनी क्लीनिकों के माध्यम से आम लोगों को  मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएँ

ग्वालियर आम आदमी को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश भर में संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ किए गए हैं। संजीवनी क्लीनिकों के माध्यम से लोगों को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया हो रही हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग में कुल 114 नवीन संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत हुए हैं। इन क्लीनिकों पर चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ के साथ ही आवश्यक दवाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने संजीवनी क्लीनिक की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि स्वीकृत सभी संजीवनी क्लीनिक शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ किए जाएँ ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सकें। संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों से अपेक्षा की है कि वे अपने जिले में स्वीकृत सभी संजीवनी क्लीनिक शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ कराएँ, ताकि लोगों को शासन की मंशा अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। समीक्षा बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ करने में अगर कोई भी दिक्कत है तो जिला कलेक्टर को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में बताकर समस्या निराकृत कराएँ। जमीन आवंटन के संबंध में भी जिला प्रशासन से समन्वय कर कार्य तेजी से कराया जाए।  बैठक में बताया गया कि ग्वालियर संभाग के ग्वालियर में 40 संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत हैं। इसी प्रकार शिवपुरी में 7, गुना में 11, दतिया में 6 और अशोकनगर में 7 संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत हैं। चंबल संभाग के मुरैना में 23, श्योपुर में 3 व भिण्ड में 17 संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत किए गए हैं। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag