-
अतीक के समर्थन में नारेबाजी करना देश बांटने की साजिश : केंद्रीय मंत्री पारस
केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पटना में अतीक के समर्थन में नारेबाजी की घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। गौरतलब है कि राजधानी पटना में पिछले दिनों अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी हुई। जिसके बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी ने इस घटनाक्रम को लेकर सवाल उठाए ही है। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने इस मुद्दे पर कहा कि अतीक अहमद को शहीद बताकर नारेबाजी करना देश को बांटने की साजिश है। यही नहीं उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए उन्हें सक्षम नहीं अक्षम और निरीह मुख्यमंत्री बताया है। जबकि यूपी सरकार के काम की केंद्रीय मंत्री ने तारीफ की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री ने अतीक को लेकर हुई नारेबाजी पर कहा कि यह आपसी मतभेद पैदा करने के साथ-साथ देश में दंगा फैलाकर इसका बंटवारा करने की साजिश है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।
पशुपति पारस ने कहा कि अफजल गुरु के समर्थन में भी नारा लगा था इसलिए इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक कानून बनाने की जरूरत है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की ओर से जारी किए गए बिहार में अपराध के आंकड़ों का भी जिक्र किया। इसे लेकर महागठबंधन सरकार को घेरा। पशुपति पारस ने कहा कि पिछले 8 महीने के दौरान राज्य में अपराध चरम पर है। उन्होंने सोनपुर बैंक लूट और लालगंज में दलित नेता राकेश पासवान की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सक्षम नहीं बल्कि अक्षम और निरीह मुख्यमंत्री हैं। जो हर काम करने से पहले तेजस्वी यादव की तरफ देखते हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!