-
पति गए छुट्टी पर तो पत्नी ने तहसीलदार की कुर्सी पर किया कब्जा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सदर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर संजीव कुमार सिंह तैनात हैं। मगर, उनके अवकाश पर जाने के बाद तहसीलदार संजीव कुमार सिंह की कुर्सी पर बैठकर एक महिला अधिकारियों वाले हाव भाव में विभाग का काम निपटा रही हैं। जनता की समस्याओं का समाधान कर रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया है।
दरअसल, वायरल वीडियो में नायब तहसीलदार संजीव कुमार सिंह की कुर्सी पर जो महिला बैठी हुई नजर आ रही हैं, वह कोई और नहीं बल्कि नायब तहसीलदार की पत्नी हैं। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक फरियादी ने चुपके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद से अब लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। वहीं अब इस घटनाक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार की पत्नी अपने पति की गैरमौजूदगी में विभाग का काम निपटा रही थीं।
वहीं, अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सदर एसडीएम विक्रम सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच के बाद कुछ भी गलत पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!