- लव जिहाद की शिकार बनाकर महिला के पैसे और जेबर हड़पे

लव जिहाद की शिकार बनाकर महिला के पैसे और जेबर हड़पे

मुख्य मंत्री योगी से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार
मुकेश शर्मा,बेजोड़ रत्न
गाजियावाद। जिले के नंदग्राम के दीनदयालपुरी निवासी । एक बच्चे की मां मीरा(परिवर्तित नाम)जो अपने पति की हरकतों से तंग आकर अलग रहकर एक निजी कम्पनी में नौकरी कर बच्चे के साथ जीवन यापन कर रही थी। इसी दौरान उसकी  मुलाकात जुबैर खान पुत्र सलीम खान निवासी गंगा विहार कॉलोनी मुरादनगर जिला गाजियाबाद से हुई जुबैर ने महिला की दयनीय  हालत को देखकर उसे अपने जालमे फसाया और उसको हर संभव मदद करने भरोषा दिया  जुबैर ने महिला को अपना नाम भी समीर बताया।कहाकि आप परेशान ना हो मैं आपकी मदद करूंगा। कुछ दिन बाद जुबैर उर्फ़ समीर  महिला से कहने लगा कि आप मुझे अपना ही समझो । भावनात्मक रूपसे महिला के करीब आने लगा और जब भी महिला दूर होने की कोशिश करती तभी उसके मोबाइल पर कॉल करके मिलने के लिए बोलता और जब बो मना करती तो आगबबूला हो जाता फिर एक दिन जुबैर महिला पास आया और बोलने लगा कि मैं आपको कुछ देना चाहता हूँ  अपने साथ होटल में ले गया और उसके साथ छेडखानी करने लगा और बोलने लगा कि मै तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और  हाथ पकड़ कर महिला के प्राईवेट पार्ट को छुने लगा ओर जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा पीड़िता के विरोध करने पर  धमकी दी कि  तू क्या पुलिस भी  मेरा कुछ नही बिगाड़ सकती मेरी पहुच बहुत बड़े-बड़े बदमाशो से है अगर तूने किसी को भी कुछ बताया तो तेरा पता नही चलने देंगे तू हमे अभी जानती नही है। तेरा और तेरे बच्चे का बुरा हाल करूंगा।
तथा मोवाईल फोन मे वीडियो बनालिया,इससे महिला डर गई और  समाज में  बेईज्जती की बजह महिला से चुप होगई। और  वहा से अपनी जान बचाकर अपने घर चली आई। कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि वह  गर्भवती हो गयी है तब उसने जुबैर खांन को यह बात बताई कि मै तुम्हारे बच्चे की माँ बनने वाली हूँ अब शादी करो जुबैर महिला से बोला कि अभी मेरे पास पैसों की व्यवस्था नही है तुम व्यवस्था करो हम शादी करलेते है।  कुछ दिनो बाद महिला ने जुबैर् को 50, हजार रु दे दिये। ओर कुछ् व्यक्तियो के सामने दोनो ने शादी कर ली। उसके बाद अलग मकान लेने के लिए 50,रु फिर मांगे तब पीड़िता ने  कहा कि मैं इतने पैसे कहा से लाऊं तो उसने कहा कि अपनी ज्वैलरी देदो घर खरीद लेंगे। जब घर नहीं लिया तो महिला ने पूछा कि अब कब घर ले रहे हो तो बातों बातों में जुबैर गाली गलौच और मारपीट करने लगा जिससे महिला की तबीयत खराब होगई जुबैर ने मैडिकल से लाकर महिला को दवाई खिला दी जिससे उसका गर्भपात हो गया महिला ने जब जुबैर से पूछा कि तुमने मेरा बच्चा क्यों गिरा दिया इस बातसे बौखला कर जुबैर मारपीट कर वहा से चला गया और मोवाईल फोन भी बंद कर लिया कुछ दिन बाद जब पीड़िता ने जुबैर खान के पिता को फोन किया तो जुबैर के पिता सलीम खांन  गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा कहा कि  जुबैर खांन का पीछा छोड दे नही तो तुझे जान से मार देंगे। उसके बाद जुबैर ने पीड़िता के माता पिता को फोन किया और  परिवार वालो को जान से मारने की धमकीदी कहा अगर तुम लोगोंने इसकी शिकायत की तो मेरेपास  जो अश्लील वीडियो है उसे वायरल कर दूंगा तुम्हारी लड़की कहीं की 
नही रहेगी। उसके बाद भी पीड़ित महिला अपने पैसों के लिए लगातार दबाव बनाती रही तो जुबैर ने 10 हजार रु देकर एक लिखित समझौता किया कि 90, रु बो 12/03/2013 को देगा न देनेपर उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही  करने के लिए पीड़िता स्वतंत्र है तय तारीख पर जब पैसे नहीं दिये तो महिला ने पुनः मांग की और थाने में पहुंची जहाँ जुबैर और उसके चाचा को बुलायागया लेकिन उन्होंने साथ रखने और पैसा देनेसे स्पस्ट मना करदिया।
पीड़िता ने मुख्य मंत्री सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है कि मेरी व मेरे बच्चे की जान माल की रक्षा कर जुबैर खांन व उसके पिता सलीम खांन के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag