-
पति-पत्नी का बीच बचाव करना पड़ा महंगा, एसी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
भिण्ड। एक युवक शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ अभद्रता कर रहा था तो गांव के ही दो व्यक्तियों ने बीच बचाव करते हुए पति के साथ मारपीट कर दी, तो दंपति थाने पहुंच गये, जिसके बाद दोनों पर जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तो पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात 9.30 बजे भजनलाल उर्फ रामभजन पुत्र चरण परिहार निवासी श्यामपुरा ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ घर जा रहा था, इसी दौरान पत्नी से कहा सुनी हुई तो शत्रुघन उर्फ पप्पू नरवरिया, छोटू नरवरिया निवासी मदनपुरा ने बीच बचाव करने लगे, तभी हाथापाई हो गई और उसके साथ जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!