-
आकाश में डला बादलों का डेरा, दिनभर चली सरसराती हवाएं तो गर्मी से मिली राहत
बिगड़े मौसम के मिजाज से फसल भंडारण को लेकर किसान हुए चिंतित
डबरा@भितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। वैसे तो शुक्रवार और शनिवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ देखने को मिला जहां शनिवार को कुछ हल्की बूंदाबांदी पहले दिन में हुई तो कुछ रात्रि के समय भी हुई जिससे मौसम एकदम खुशनुमा बन गया और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली लेकिन रविवार की सुबह यकायक मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। तो वही सरसराती हुई नमी प्रद हवाएं भी दिन भर चलती रही जिसके कारण लोगों को गर्मी के मौसम के बीच भी सर्द मौसम का लुत्फ उठाने का अवसर मिला। वही बादल छाए रहने के कारण किसानों के चेहरों पर कुछ हद तक खेतों से खलियान में या घर की आंगन में खुले आसमान के नीचे पड़ी फसल के भंडारण की परेशानी नजर आई जिसके कारण कई किसान बाजार में बरसाती खरीदने भी पहुंचे जिससे कि उनकी फसल सुरक्षित हो सके।
गर्म हवाओं के कारण लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे......
वहीं अनाज मंडी में फसल बेचने के लिए जाने वाली किसान भी पानी से बचाव के लिए फसल को पूरी तरह से ट्रैक्टर ट्रॉली पर त्रिपाल या बरसाती से ढक कर ले जाते हुए दिखाई दिए। मौसम के यकायक बदलाव के संबंध में अगर देखा जाए तो जहां पिछले दिनों 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया था। तो वहीं गर्म हवाओं के कारण लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे यहां तक की लोगों ने भीषण गर्मी को देखते हुए अधिकतर समय घरों में ही गुजारना शुरू कर दिया था लेकिन पिछले दो-तीन रोज से मौसम में निरंतर आ रहे बदलाव के कारण लोगों को कुछ राहत मिलना शुक्रवार से शुरू हो गई थी तो वहीं शनिवार को छिटपुट बूंदाबांदी दोपहर को भी हुई और देर रात को भी देखने को मिली।
मौसम में नमी बनी रही तो कई जगह हल्की-फुल्की बूंदाबांदी का दौर भी चलता रहा........
वहीं रविवार की सुबह जब लोग रात्रि की विश्रांति के बाद जागे और वह बाहर का नजारा देखने पहुंचे तो उन्हें सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा जिसके कारण उनकी कप कपी छूट गई, वही लोगों के सर्द मौसम होने के कारण देर रात से ही पंखा कूलर इत्यादि बंद हो गए और रविवार को दिन भर अधिकतर घरों में बंद ही नजर आए। जिसका मुख्य कारण था दिन भर आसमान में घने बादल छाए दोपहर के समय आकाश में मडरा रहे बादलों से मौसम सुहाना हुआ कभी धूप निकली लेकिन सर्द हवाओं के कारण वह भी अपना ज्यादा असर नहीं दिखा सकी लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद फिर बादलों ने अपना डेरा जमा लिया जिसके चलते दिनभर मौसम में नमी बनी रही तो कई जगह हल्की-फुल्की बूंदाबांदी का दौर भी चलता रहा। वही मौसम खुशनुमा होने के कारण एक बार फिर जहां सड़कों पर बाजार में सन्नाटा पसरा था उनमें चहल-पहल नजर आई और दुकानों पर भी खरीददारों की आवाजाही लगी रही।
बरसाती खरीदने के लिए बाजार में पहुंचे लोग.........
अभी देखा जाए तो खेतों में पक कर खड़ी फसल कट तो गई है लेकिन अभी भी कई किसानों की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है जिसका किसान अभी तक भंडारण नहीं कर पाए हैं या फिर मंडी में विक्रय के लिए नहीं ले जा पाए हैं। ऐसे किसान बिगड़े मौसम के मिजाज के कारण परेशान नजर आए और उन्हें मजबूरी बस फसल की सुरक्षा के लिए बाजार में पहुंचकर त्रिपाल और बरसाती खरीदना पड़ी। वही देखा जाए तो मंडी में अपनी फसल को विक्रय के लिए ले जाने वाले किसान भी अपने ट्रैक्टर ट्रॉली पर त्रिपाल और बरसाती डालकर मंडी में ले जाते हुए नजर आए।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!