(बेजोड रत्न ब्यूरो)। ग्वालियर जिला के कस्बा पिछोर में ईद उल फितर के मुबारक मौके पर अंजुमन आशिकाने अहले बैत द्वारा रावतपुर स्थित जामा मस्जिद पर जश्ने ईद मिलन समारोह एवं जश्ने ईद उल फितर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय हाफिज साहिबान, इमाम साहिबान, हाजी साहिबान के अलावा बाहर से आए उलमा ए किराम ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज कुरान शरीफ की तिलावत कर किया गया उसके बाद शोअरा ए किराम ने नात शरीफ पढ़ीद्यकार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुफ्ती ए चंबल हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती जफर नूरी अजहरी ग्वालियर द्वारा तकरीर की गई इस दौरान काफी संख्या में नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों का कमेटी अंजुमन आशिकाने अहले बैत की जानिब से सभी मुख्य अतिथि एवं नगर के हाफिज हाजी और मस्जिदों के इमाम साहिब को फूल माला पहनाकर एवं नजराना देकर इस्तकबाल किया गया।
इस अवसर पर हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती जफर नूरी अजहरी, शहर काजी मोहम्मद सिराज खान कादरी, हाफिज सलमान बेग, जावेद बेग, हाजी अब्दुल हमीद खान क़ाज़ी, हाजी अब्दुल रज्जाक खान क़ाज़ी, हाजी मोहम्मद इकबाल खान, हाफिज कामिल हुसैन, हाजी अब्दुल सईद खान काजी, हाफिज शहबाज खान, शेरखान मुल्लाजी तथा आशिकाने अहले बैत कमेटी के मुदस्सिर बेग, युसूफ खान, आबिद खान पटेल, आदिल खान, हनीफ बेग, इरफान खान, असगर बेग, कासम वेग, वसीम बेग, हशमतुल्लाह खान, यूनुस खान, अजीम खान, मोहसिन बेग, साबिर बेग, समीर खान डंगबरिया, इरशाद खान बोहरे सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!