- कोरोना के बाद मध्यप्रदेश ने 6 प्रतिशत बढ़ा टीकाकरण, पांच जिलों में चलेगा विशेष अभियान

कोरोना के बाद मध्यप्रदेश ने 6 प्रतिशत बढ़ा टीकाकरण, पांच जिलों में चलेगा विशेष अभियान

- 55 देशों में हुए सर्वे भारत उन तीन देशों में से एक है, जहां बाल टीकाकरण के प्रति भरोसा बढ़ा है।
भोपाल । यूनिसेफ की फ्लैगशिप रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते सामान्य टीकाकरण प्रोग्राम पिछड़ गया, कई देशों में लोगों के मन में टीकाकरण के प्रति भय बैठ गया। इसके चलते लोगों ने बच्चों को टीका लगवाने से भी दूरी बना ली। हालांकि, राहत की बात है कि भारत में सरकार के जागरूकता कार्यक्रम के बाद लोगों में टीकाकरण के प्रति भरोसा ओर मजबूत हो गया। 55 देशों में हुए सर्वे भारत उन तीन देशों में से एक है, जहां बाल टीकाकरण के प्रति भरोसा बढ़ा है। इधर, मध्यप्रदेश भी तेजी से टीकाकरण बढ़ाने वाले टॉप-3 राज्यों में शामिल है। ये रिसर्च लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन और ट्रापिकल मेडिसिन और यूनिसेफ ने की थी।
पांच जिलों में अब टीकाकरण कमहेल्थ मैनजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश ने टीकाकरण 88 प्रतिशत से बढ़ाकर 94 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है। हालांकि, 5 जिले ऐसे हैं जहां ये 77 से 78 फीसदी ही है। इसमें मंडला, कटनी, शहडोल, सिवनी और पन्ना शामिल है। यहां माइग्रेशन भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है। अब स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्पेशल कैंप लगाएगा।
23.5 प्रतिशत का हुआ सुधार
रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच सालों में देश में टीकाकरण प्रोग्राम में गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश ने सुधार हुआ है। गुजरात में 25.9 प्रतिशत, राजस्थान में 25.6, मध्यप्रदेश में 23.5 और कर्नाटक ने 21.5 प्रतिशत का सुधार हुआ है। मध्यप्रदेश में हर साल करीब 22 लाख मां और 20 लाख बच्चों का टीकाकरण करता है। एनएफएचएस-5 की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर के 88 प्रतिशत टीकाकरण लक्क्ष्य की बराबरी कर ली। 1998 में राष्ट्रीय स्तर पर यह 51 प्रतिशत तो मध्यप्रदेश में 34 प्रतिशत था। यानी एमसीवी में प्रदेश ने 54 प्रतिशत सुधार हुआ है। राज्य टीकाकरण अधिकारी(एनएचएम) संतोष शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश ने तीन विशेष अभियान चलाए हैं, जिसमें बच्चों के पूर्ण टीकाकरण कवरेज में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे टीकाकरण 88त्न से बढ़कर 94 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश अगले सर्वे में टीकाकरण में देश के टॉप-5 में शामिल होगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag