- तेज रफ्तार डंफर ने कार में मारी टक्कर, जबर सिंह की मौत

तेज रफ्तार डंफर ने कार में मारी टक्कर, जबर सिंह की मौत

डबरा घनष्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरार से चितौरा रोड पर बुधवार की सुबह 4 बजे के लगभग एक तेज रफ्तार डंफर चालक ने एक कार चालक को अपनी चपेट में ले लिया। जिस घटना में कार में बैठे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक के शव को निगरानी में लेकर मौका-ए-वारदात का पंचनामा तैयार कर मृतक के शव का पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

   पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहकम सिंह पुत्र बाबूलाल जाटव 50 वर्ष निवासी माधौगढ थाना गोहद जिला भिंड ने पुलिस को दी षिकायत में बताया कि मेरा भाई जबर सिंह आयो कार से अपने गांव की ओर आ रहा था इसी बीच मुरार चितौरा रोड हैंडपंप के पास बेरजा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार डंफर क्र. एमपी 07 एचबी 4938 के चालक ने कार को चपेट में ले लिया जिस घटना में कार में बैठे जबर सिंह की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक के शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया और पुलिस ने आरोपी डंफर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।


तेज रफ्तार बाइक चालक ने बाइक चालक में मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल......

  बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ककरारी के पास तेज रफ्तार मोटर साइकिल क्र. एमपी 30 जेडए 4430 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए धर्मवीर पुत्र छविराम कुषवाह उम्र 34 साल निवासी तुरी का पुरा में टक्कर मार दी। जिस घटना में धर्मवीर को चोटें आई पुलिस ने फरियादी की षिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।


21 क्वार्टर देषी शराब के साथ प्रहलाद सिंह गिरफ्तार........

   बिजौली थाने के प्रधान आरक्षक बदन सिंह ने मुखविर की सूचना पर खुदरापुरा की रोड तिराहे के पास एक खेत से प्रहलाद सिंह पुत्र रामसहाय कुषवाह 36 वर्ष निवासी खुदरापुरा को 21 क्वार्टर देषी शराब के साथ गिरफ्तार किया है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag