- दूसरी शादी के लिए दो मासूमों को रास्ते में छोड़ा

दूसरी शादी के लिए दो मासूमों को रास्ते में छोड़ा

नई दिल्ली। हम हमेशा से ये सुनते आए हैं कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती। लेकिन देश की राजधानी से एक ऐसी महिला की खबर आई है जिसने दूसरी शादी के जुनून में अपने दो बच्चों को रास्ते में छोड़ने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। महिला का प्रेमी उसके बच्चों को साथ नहीं रखना चाहता था तो महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को एक बस स्टैंड पर छोड़ दिया और वहां से चली गई। उसने एक बार भी मुड़कर उनकी ओर नहीं देखा। इतना ही नहीं जब पुलिस तक यह बात पहुंची और उसने बच्चों के बारे में पूछा तो उसने कह दिया कि मैंने बच्चों की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार, गत 20 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली की एक फ्लैट से भीषण बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि यहां फ्लैट में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है, लेकिन कई दिनों से दोनों बच्चे दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे में पुलिस टीम फ्लैट के अंदर दाखिल हुई। वहां पर महिला मिली। फ्लैट की स्थिति ऐसी थी कि लग रहा था जैसे कई वर्षों से उसकी सफाई नहीं हुई है। महिला से उसके दोनों बच्चों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका पति तीन वर्ष पहले उसे छोड़कर चला गया है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag