-
पति से मुलाकात करने जेल गई थी पत्नी मकान पर बोल दिया धावा चोरो ने
भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना इलाके में अज्ञात बदमाशो ने सूने मकान को अपना निशाना बनाकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। बताया गया है कि महिला का पति किसी मामले में जेल में बद है, वह उससे मुलाकात करने गई थी, लेकिन जाते समय घर का दरवाजा लगाना भूल गई थी। थाना पुलिस के अनुसार ईदगाह हिल्स के मदर इंडिया कॉलोनी में रहने वाली 21 वर्षयी सानिया खॉन पति एजाज खान ने शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति जेल में बंद है। पति से मुलाकात करने के लिये दो दिन पहले वह केंद्रीय जेल गई थी। सुबह के समय जेल जाने की जल्दबाजी में वह घर का दरवाजा बंद करना भूल गई। काफी देर बाद जब वह वापस लौटी तो देखा कि घर में रखा सामान बिखरा हुआ था, और घर में रखी एलईडी टीवी, पंखा, साउंड मशीन, मोबाइल फोन, चांदी की चेन गायब थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जॉच शुरु कर दी है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!