-
भाजपा नेता ने चैपाल लगाकर बरौआ गांव में महिलाओं को दिलाया लाडली बहना योजना का लाभ
डबराञ्चभितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश भर में लागू की गई लाडली बहना योजना के लिए पात्र हितग्राही महिलाओं के आवेदन करने की अंतिम तिथि जहां 30 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है लेकिन कई ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आज भी पात्र होने के बाद भी उक्त योजना के लाभ से अनजान बनी हुई है तो कई महिलाएं दस्तावेजों की प्रतिपूर्ति में अभी तक आवेदन नहीं कर सकी हैं। ऐसी महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए जहां पूरा जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन के सहयोग से महिलाओं को सत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए प्रयास में जुटा हुआ है, फिर भी अधिकतर कामकाजी महिलाएं उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीयन नहीं करा पाई थी। जिनका पंजीयन कराने के लिए गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत अनुभाग के ग्राम बरौआ पहुंचे जहां उन्होंने पंचायत कर्मियों के साथ बैठकर गांव की पात्र महिलाओं की जानकारी ली तो 2 दर्जन से अधिक महिलाएं पात्र होने के बाद भी उक्त योजना के लाभ के लिए पंजीयन कराने नहीं पहुंची जिस पर भाजपा नेता श्री रावत ने उक्त महिलाओं के घरों पर पहुंचकर उनके परिवार जनों को सरकार की युक्ति योजना की जानकारी दी तत्पश्चात पंचायत भवन पर महिलाओं को सामूहिक रूप से लाकर उनके पंजीयन योजना का लाभ दिलाने के लिए कराएं। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव कल्याण सिंह यादव, कालू रावत सहित कई जन उक्त योजना का लाभ दिलाने के कार्य में जुटे रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!