-
यातायात जागरूकता अभियान के तहत घाटीगाँव पुलिस की अनोखी जागरूकता
हेलमेट धारकों को गोल्डन ट्रॉफी, पत्नी बहन बेटी के नाम प्रशंसा पत्र व नगद ईनाम देकर किया सम्मानित
बिना हेलमेट वाहन चालकों के काटे चालान व हाथ में गंगाजल रख हेलमेट लगाने की दिलाई शपथ
घाटीगांव पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की आमजन से की अपील।
डबरा घनश्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही की जा रही हैं और आमजन को वाहन चलाते वक्त सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। घाटीगाँव अनुभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के मार्गदर्शन में घाटीगाँव एसडीओपी संतोष पटेल व थाना प्रभारी घाटीगांव शैलेन्द्र सिंह द्वारा शाम 05 बजे से 08 बजे तक वाहन चेकिंग लगाई गई।यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत की गई वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वाले नागरिकों को पुलिस द्वारा गोल्डन ट्रॉफी, पत्नी बहन बेटी के नाम प्रशंसा पत्र व नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया ताकि इसे देखकर अन्य लोग भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित हों। इसके अलावा जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए मिले उन्हें रोककर चालान काटा जाकर उन्हें हाथ मे गंगाजल देकर हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई, ईनाम पाने वाले बहुत खुश नजर आ रहे थे और बहन बेटी ने प्रशंसा पत्र पढ़कर अत्यधिक प्रसन्न होती दिखी। चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक टूटी हुई हेलमेट पहने हुए था जिसे चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों ने नगद ईनाम देकर नई हेलमेट खरीदने के लिए समझाइश दी, उक्त कार्यवाही के दौरान घाटीगाँव थाने का पुलिस स्टाफ व एसडीओपी घाटीगाँव का स्टाफ मौजूद रहा।चेकिंग के दौरान पुलिस स्टॉफ द्वारा लोगों को समझाया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में घटित होने वाली मृत्यु दर में अधिकांश लोगों की मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होती है। यदि वाहन चालक दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करें, तो सड़क दुर्घटनाओ में होने वाली मृत्यु दर को काफी कम किया जा सकता है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!