- खेल कूद से जीवन में बढ़ता है आपसी भाईचारा : राघवेंद्र कांकर

खेल कूद से जीवन में बढ़ता है आपसी भाईचारा : राघवेंद्र कांकर

भिण्ड। भिंड से 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जवासा ग्राम मुरलीपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ राघवेंद्र कांकर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भिंड ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में छोटे यादव गढ़ूपुरा सहित सभी अतिथियों माला पहनाकर स्व5ागत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राघवेंद्र कांकर ने  कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है खेलों से हमारे जीवन में शारीरिक उन्नति के साथ साथ आपसी भाईचारा भी बढ़ता है इसलिए गांव गांव में इस प्रकार के आयोजन होना अति आवश्यक है इस अवसर पर उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों का परिचय प्राप्त किया और विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार भी वितरित किए इस अवसर पर छोटू काँकर, राजीव ठेकेदार, करू काँकर, गुड्डू बघेल, सुदीप काँकर मनोज जाटव, छोटू कप्तान, ओमकार शर्मा,आशीष शर्मा, वाटसन बघेल, प्रेम सिंह बघेल, विकास शर्मा, प्रेममोहन काँकर, भोलू शर्मा, मुकेश सैनी देहरा कप्तान अमित भदौरिया,गौरव भदौरिया, बोन्दे एवं समस्त ग्राम पंचायत निवासी उपस्थित रहे।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag