- विष्णु भगवान के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्म उत्सव के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा

विष्णु भगवान के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्म उत्सव के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा

मालनपुर। नगर में विष्णु भगवान के छठे अवतार भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई जगह जगह भगवान की शोभायात्रा पर भक्तजनों ने फूलों की वर्षा की एवं मिष्ठान जलपान के स्टाल लगाए गए बताया गया है कि मालनपुर नगर में पहली बार ऐसी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मालनपुर हनुमान मंदिर से लेकर नेशनल 719 हाईवे से चलती हुए एस आर एफ चौराहे से वापस हुई से लोटकर एस बी आई बैंक वाली गली होते हुए मालनपुर सब्जी मंडी से होकर 719 हाईवे से निकलकर मंदिर पर आकर ही ब्राह्मण सभा में परिवर्तित हो गई जिस में  पधारे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामदास महाराज दंदरौआ धाम सरकार  जिन्होंने मालनपुर के समस्त भक्त जनों को आशीर्वाद देकर ब्राह्मण की परिभाषा का वर्णन किया उन्होंने कहा की सही ब्राह्मण वही होता है जो खानपान नियम संयम से रहता है भगवान अपने अंदर ही बैठे रहते हैं अगर हम गुटका खाएंगे तो भगवान के ऊपर ही खुटका गिरेगा अगर हम मदिरा का पान  करोगे तो भगवान के ऊपर ही जाकर गिरेगा  जिससे भगवान प्रसन्न नहीं होंगे एव रूठ जाएंगे इसलिए सबसे पहले खानपान नियम संयम का पालन करें तभी आप ब सही ब्राह्मण कह लाओगे और आप वरदान और अशरफ भी दे सकते हो इसी कड़ी में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 राम भूषण दास महाराज खनेता धाम ने भी अपने विचार रखे इन्होंने समाज को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ब्राह्मण कर्म से नहीं जन्म से ब्राह्मण है चाहे त्रेतायुग देख लो द्वापर युग देख लो परशुराम भगवान भगवान विष्णु के छठे अवतार थे पूर्व मंत्री राकेश चौधरी ने अपने समाज को उत्थान करने के लिए बात कही कि परशुराम भगवान का राम भगवान से पहले ही जन्म लिया था चक्रवती राजा दशरथ ने वशिष्ट गुरू से आग्रह किया और आशीर्वाद लिया तब श्री राम भगवान का जन्म हुआ चल समारोह में शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु एस डी ओ पी सौरभ कुमार एवं मालनपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई अपने पुलिस बल टीम के साथ एवं महिला पुलिस साथ रक्षार्थ हेतु चलते रहे थे  शोभायात्रा में 3 सैकड़ा से  अधिक भक्तजनों व अन्य समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं ढोल नगाड़ों के साथ मालनपुर के समस्त गलियों में शोभायात्रा निकाली इस सभा में उपस्थित विभिन्न जगहों से आए ब्राह्मण समाज वक्ताओं में के डी सोनंकिया, बाबा सेथिया, रामबाबू काटरे, अशोक भारद्वाज, मुद्गल एडवोकेट, संजय शर्मा  मेहलगांव, इन सभी वक्ताओं ने राघवेंद्र शर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा की  मालनपुर में पहली बार ऐसा समारोह किया राम जानकी बड़े हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित हरिनारायण शर्मा, धनंजय शर्मा ठेकेदार ब्रज पब्लिक स्कूल संचालक मनोज शर्मा, धर्मवीर शर्मा, अशोक शर्मा, अनिल शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, आदित्य शुक्ला, अभिषेक पांडे, संजय शर्मा, आदित्य कुशवाह, इस मंच के कार्यक्रम का संचालन पंडित मानसिंह शास्त्री के द्वारा किया गया।
27 बीएचडी-04

सभी मैरिज गार्डन, मांगलिक भवन, पेट्रोल पम्प निजी चिकत्सालयों पर सीसी टीवी कैमरा लगाए जाएं : कलेक्टर
भिण्ड । जिला दण्डाधिकारी डॉ सतीष कुमार एस ने विवाह एवं अन्य सामाजिक समारोहों में शस्त्र लेकर चलने, हर्ष फायर करने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्म आदेष जारी किया है साथ ही मैरिज गार्डन, मांगलिक भवन, पेट्रोल पम्प निजी चिकत्सालयों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने संबंधी निर्देष दिए है। जिला दण्डाधिकारी ने अपने प्रतिबंधात्मक आदेश में कहा है कि पुलिस अधीक्षक एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की बैठक के दौरान अवगत कराया गया है कि भिण्ड जिले में प्राय: यह देखा जा रहा है कि शादी इत्यादि समारोहों में लोगों द्वारा लायसेंसी शस्त्रों से हर्ष फायर किये जा रहे है भिण्ड जिले में विवाह समारोह के दौरान किये गये हर्ष फायर के फलस्वरुप अनेकों घटनायें पूर्व में घटित हो चुकी है। इन घटनाओं के फलस्वरूप व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुए थे तथा अनेकों व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई है। वर्तमान में वैवाहिक कार्यक्रमों के आयोजन का समय चल रहा है। चूंकि भिण्ड जिलें में लायसेंसी हथियारों की संख्या बहुत है। भिण्ड जिले में बन्दूक लेकर शादी / बारात में शामिल होना तथा वहां पर हर्ष फायर करने का प्रचलन देखा गया है। इसके अतिरिक्त जिले में संचालित मैरिज गार्डन, मांगलिक भवनों, धर्मशालाओं, लॉज/ होटलों / रेस्टोरेंट, निजी चिकित्सालय, पेट्रोल पम्प एवं कोचिंग सेंटरों के पार्किंग स्थल से वाहनों की चोरी होने बारदातें हो रही है तथा अन्य आपराधिक गतिविधियाऐं भी उक्त स्थलों से हो रही है। अपराधी व असमाजिक व्यक्ति उक्त स्थलों में बारदातों को अंजाम देकर फरार हो जातें है। ऐसी बारदातों को रोकने की दृष्टि से संचालित मैरिज गार्डन, धर्मशालाओं, लॉज /होटलों / रेस्टोरेन्ट, निजी चिकित्सालय, पेट्रोल पम्प एवं कोचिंग सेंटरों में तथा उनके स्थित पार्किंग स्थल पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाये जाने की अति आवश्यक है। अत: भिण्ड जिले में वैवाहिक एवं अन्य समारोहों के दौरान बन्दूक लेकर चलना एवं समारोह के दौरान हर्ष फायर करने पर प्रतिबन्ध लगाया जाना एवं संचालित मैरिज गार्डन, मांगलिक भवनों, धर्मशालाओं, लॉज /होटलों / रेस्टोरेंट, निजी चिकित्सालय, पेट्रोल पम्प एवं कोचिंग सेंटरों के समुचित स्थल पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाये जाने हेतु जिला भिण्ड में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 जाफौ के अन्तर्गत कार्यवाही की आवश्यकता है।

शस्त्र लेकर चलने एवं हर्ष फायर पर प्रतिबंध
भिण्ड । प्राय: यह देखने में आया है कि भिण्ड जिला अन्तर्गत अधिकांश लायसेंसी शस्त्र धारक अपने लायसेंसी हथियारों को सार्वजनिक स्थानों / मार्गो पर खुला लेकर एवं प्रदर्शन करते हुये आवागमन करते है, जिसके कारण आमजन भयभीत एवं असुरक्षित महसूस करते है। इसके अतिरिक्त सामाजिक समारोहों आदि मे शस्त्रधारकों द्वारा लायसेंसी शस्त्रों से हर्ष फायर किये जाते है जिसके फलस्वरुप पूर्व में अनेकों घटनायें घटित हो चुकी है, उक्त घटनाओं में कई व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुए है तथा अनेकों व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई है। चूंकि भिण्ड जिलें में लायसेंसी हथियारों की संख्या बहुत है साथ ही भिण्ड जिले में बन्दूक लेकर अनावश्यक आवागमन व प्रदर्शन तथा हर्ष फायर करने का प्रचलन देखा गया है। अत: भिण्ड जिले में सार्वजनिक स्थानों / मार्गो पर एवं अन्य समारोहों के दौरान बन्दूक लेकर चलना एवं समारोह के दौरान हर्ष फायर करने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 जाफौ के अन्तर्गत प्रतिबन्ध लगाया जाता है। 

जिला कृषि विकास प्लान तैयार करने हेतु बैठक आज
भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस की अध्यक्षता में जिला कृषि विकास प्लान तैयार करने हेतु बैठक का आयोजन 28 अप्रैल 2023 दोपहर 1 बजे कलेक्टर कक्ष में किया गया है। उक्त बैठक में नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

जिला दण्डाधिकारी ने किया सोशल मीडिया पर प्रतिबंध 
भिण्ड । आगामी माह में कमश: बुद्ध पूर्णिमा, ईदुज्जुहा आदि त्यौहार मनाये जायेंगे। जिसमें सभी वर्ग, समुदाय एवं धर्मों के लोगों के द्वारा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्स-एप, ट्वीटर, एस.एम.एस., इन्स्टाग्राम आदि के माध्यमों से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा तथा कुछ शरारती असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक व आपत्तिजनक संदेशों/ सूचनाओं का अनावश्यक आदान-प्रदान कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने, जातिगत विद्वेष फैलाने, साम्प्रदायिकता को ठेस पहुंचाने एवं सामाजिक सौहार्द ध्वस्त करने की स्थिति उत्पन्न की जा सकती है। ऐसी परिस्थितियों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अत: इन परिस्थितियों में शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना अपरिहार्य है। मुझे उक्त तथ्यों की तुष्टि होती है कि उक्त त्यौहारों के दौरान असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर, एस. एम. एस. इन्स्टाग्राम इत्यादि के माध्यमों का दुरूपयोग कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने, जातिगत विद्वेष फैलाने, साम्प्रदायिकता को ठेस पहुंचाने एवं सामाजिक सौहार्द ध्वस्त कर सकते हैं, जिससे समाज में भय एवं असुरक्षा महसूस हो सकती है तथा कोई अप्रिय घटना होने की आशंका बन सकती है। ऐसी स्थिति में मैं, यह आवश्यक समझता हूं कि भिण्ड जिले के अन्तर्गत असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर धार्मिक, साम्प्रदायिक, जातिगत एवं सामाजिक विद्वेष तथा दुर्भावना पूर्ण संदेशों के प्रसारण को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के लिये तथा लोक परिशांति बनाये रखने हेतु प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जाये।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु बैठक 29 अप्रैल को
भिण्ड । अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2023-24 के आयोजन की तैयारियों हेतु बैठक का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

जैन मंदिर से डंपर हुआ चोरी
भिण्ड। फूप थाना क्षेत्र के नए जैन मंदिर के परिसर में पुल्ली तोमर के घर के पास एक डंपर खडा हुआ था, जिसे अज्ञात चोर लेकर रफू चक्कर हो गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रघुवरसिंह पुत्र शिवशरणसिंह भदौरिया निवासी बरही ने बताया कि 6 मार्च शाम 6 बजे क्षेत्र के नए जैन मंदिर के परिसर में पुल्ली तोमर के घर के पास डंपर क्र.आरजे11जीबी7653, कीमत 7 लाख रुपये का खडा हुआ था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

सरकारी हेंडपंप पर पानी भरने को लेकर महिला के साथ मारपीट
भिण्ड। फूप थाना क्षेत्र के सरकारी हेंडपंप के पास सोई का पुरा में एक महिला पानी भरने के लिए गई तो दो लोगों ने मना करते हुए गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मीना पत्नी रामज्ञान कुशवाह निवासी सोई का पुरा ने बताया कि मंगलवार शाम 8 बजे वह सरकारी हेंडपंप से पानी भर रही थी, इसी दौरान रामवीर कुशवाह, प्रहलाद कुशवाह ने उसके साथ गाली-गलौज करत हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

महिला के पर्स से एक लाख रुपये हुए पार
भिण्ड। गोहद थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक गोलंबर तिराहा के पास से एक महिला गुजर रही थी, इसी दौरान अज्ञात चोर ने उसके बैग से नगदी साफ कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार उमाकांती पत्नी रमेशचन्द्र उपाध्याय निवासी वार्ड क्र.4 ने बताया कि 25 अप्रेल दोपहर 1 बजे वह सेंट्रल बैंक गोलंबर तिराहा से गुजर रही थी , इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसके बैग से एक लाख रुपये पार कर दिये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

315 बोर कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
भिण्ड। अटेर थाना क्षेत्र के पोरसा भिंड रोड रेपुरा मोड के पास एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था, सूचना मिलते ही दबोच लिया और उनके पास से हथियार व राउंड बरामद किये गये। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार विकास समाधिया पुत्र जनवेद समाधिया मंगलवार शाम 6.30 बजे क्षेत्र के पोरसा भिंड रोड रेपुरा मोड के पास 315 बोर कट्टा लेकर किसी घटना को घटित करने की नियत से घूम रहा था, सूचना मिलते ही दबोच लिया और उसके पास से कट्टा व राउंड जप्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

10वीं परीक्षा में फेल होने के डर से घर से दो दोस्त भागे
भिण्ड। दो दोस्तों को 10वीं परीक्षा में फेल होने का डर सता रहा था, इसलिए घर से भागने का प्लान बनाया और ट्रेन में बैठकर ग्वालियर की ओर निकल गये। वे घर पर कोचिंग जाने की बात कहकर निकले। इसके बाद वे गायब हो गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मीरा कॉलोनी से घटित हुई।
पुलिस के मुताबिक भिंड के मीरा कॉलोनी में रहने वाला प्रखर कुशवाह और राम नगर में रहने वाला मानवेंद्र राजावत दोनों दोस्त है। वे दसवीं की परीक्षा में बैठे थे। दोनों दोस्तों के पेपर अच्छे नहीं रहे। इसलिए उन्हें फेल होने का डर सता रहा था। इधर परिवार की डांट का डर सताया तो दोनों ने घर छोड़ने और नौकरी की तलाश करने का विचार बनाया। दोनों ही कोचिंग की बात कहकर निकले और घर से भाग गए। वे ट्रेन में बैठकर ग्वालियर पहुंचे। इधर दोनों के घर न लौटने पर परिवार वालों को फिक्र सताई तो परिवार वालों ने मोबाइल पर संपर्क किया। जब फोन नहीं लगा तो सभी तलाश कही कोई जानकारी नहीं लगी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर तलाश की। इस पर दोनों की अंतिम लोकेशन ग्वालियर मिली। इसके बाद पुलिस ने पडताल शुरू की। दोनों दोस्त बिजौली थाना क्षेत्र के पारसेन के पास होने की जानकारी लगी। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने बिजौली थाना पुलिस को सक्रिय किया। इन दोनों दोस्तों को पुलिस ने थाने लेकर आई। इधर से दोनों दोस्तों के परिजन पहुंच गए। जब लडकों से पूछताछ की तो उन्होंने फेल होने के डर से भागने और सेल्फ डिपेंड होने के लिए क्रेशर पर नौकरी की तलाश में आने की बात कही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag