- मारे गए डीएम की पत्नी ने आनंद मोहन की रिहाई को बताया नाइंसाफी, पीएम मोदी से लगाई गुहार

हैदराबाद। बिहार में आनंद मोहन की रिहाई को लेकर आईएएस जी. कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस मामले में पीएम और राष्ट्रपति से दखल की मांग करते हुए कहा कि आनंद मोहन की रिहाई के फैसले को वापस लिया जाना चाहिए। आनंद मोहन पर बिहार के गोपालगंज जिले में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी जी. कृष्णया की हत्या का आरोप था। इस केस में सजायाफ्ता आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार के साथ ही देशभर की सियासत गर्माई है। दिवंगत आईएएस की पत्नी ने कहा कि अगर आनंद मोहन भविष्य में चुनाव लड़ते हैं तो जनता को उनका बॉयकॉट करना चाहिए। मैं उन्हें दोबारा जेल भेजने की अपील करती हूं। आनंद मोहन की रिहाई को लेकर गोपालगंज के तत्कालीन डीएम रहे जी कृष्णया की पत्नी ने सवाल खड़े किए हैं। उमा देवी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार को कम से कम यह देखना चाहिए कि आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में जनता कितना प्रोटेस्ट कर रही है। फिर भी कैसे आनंद मोहन कि रिहाई कर दी गई। इस मामले में मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मांग है कि वे दखल दें। क्योंकि यह बहुत गलत है। वहीं आनंद मोहन की जेल से रिहाई को लेकर आईएएस एसोसिएशन ने भी सवाल खड़े करते हुए फैसला वापसी की मांग की है।गौरतलब है ‎कि बाहुबली नेता आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद वो 16 साल से जेल में थे। वहीं इतने साल बाद जेल से छूटने पर आनंद मोहन का परिवार खुश है। हालांकि आनंद मोहन के परिवार और बेटे ने तत्कालीन आईएएस जी. कृष्णैया के परिवार से मिलने की इच्छा जताई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag