- नगरपालिका का बाबू 55 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, पकड़ने गई टीम पर भी हमला

नगरपालिका का बाबू 55 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, पकड़ने गई टीम पर भी हमला

भिण्ड। सीएमओ नगरपालिका से नहीं है मतलब, उनके लिए घर ही आबाद है उपाध्यक्ष और पार्षद अपनी मनमर्जी से नगरपालिका में कार्य कर रहे हैं उसी का परिणाम है आज एक नगरपालिका में पदस्थ बाबू रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया है। देखा जाए तो भिण्ड जिले में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी नगरपालिका भिण्ड में ही हावी है। जहां छोटे-छोटे कार्यों के लिए रिश्वत ली जाती है। ऐसे ही एक मामले में लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही की है। बता दें कि लोकायुक्त टीम ने नामांतरण शाखा में तैनात बाबू ने नामांतरण किए जाने के एक लाख की रिश्वत मांगी थी। ये राशि को लेकर आवेदक से 55 हजार की राशि लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए बाबू के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है, तभी कुछ लोगों ने लोकायुक्त पुलिस के साथ झूमाझटकी करते हुए हाथापाई भी कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना नगरपालिका में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।जानकारी के अनुसार भिण्ड शहर के निवासी विपिन जैन की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम नगरपालिका के बाबू अजय राजावत को पकड़ने पहुंची थी। लोकायुक्त की टीम द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विपिन जैन ने लोकायुक्त में इस बात की शिकायत की थी कि उनके मकान के नामांतरण के बदले में नगरपालिका में पदस्थ बाबू अजय राजावत द्वारा एक लाख रूपये की मांग की जा रही है। जिस पर 55 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। लोकायुक्त टीम ने योजना अनुसार फरियादी विपिन जैन द्वारा रिश्वत की रकम दिए जाते ही लोकायुक्त ने बाबू अजय राजावत को रंगे हाथों पकड़ लिया। 55 हजार की रिश्वत ले रहे नगरपालिका के बाबू अजय राजावत को जब लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा तो नगरपालिका के अंदर मौजूद लोगों ने लोकायुक्त की टीम को घर लिया और बाबू के आसपास मौजूद लोगों ने लोकायुक्त डीएसपी से हाथापाई की। आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया गया। हाथापाई और रिश्वत के आरोपी को छुड़ाने के प्रयास की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सिविल ड्रेस में होने की वजह से किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बाबू को जो लोग पकड़कर ले जा रहे हैं वह लोकायुक्त टीम के सदस्य हैं। यही वजह रही कि लोकायुक्त की टीम के साथ मारपीट कर दी गई। हाथापाई के बावजूद डीएसपी ने आरोपी को नहीं छोड़ा। फिलहाल लोकायुक्त की टीम मामले में आगे की जांच कर रही है।
मारपीट करने वालों पर की जायेगी कार्यवाही
लोकायुक्त डीएसपी राघवेन्द्र ऋषि ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन व्यक्तियों ने लोकायुक्त टीम के साथ मारपीट की उनकी पहिचान होते ही कार्यवाही की जायेगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag