- बोर्ड परीक्षा पांचवी और आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में

बोर्ड परीक्षा पांचवी और आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में

भिण्ड। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार,पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा उपरांत, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भिंड जिले में प्रत्येक ब्लॉक में निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विकासखंड लहार में निर्धारित मूल्यांकन केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में पांचवी और आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें जिले से अन्य ब्लॉक की उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन केंद्र पर भेजा गया है। मूल्यांकन केंद्र प्रभारी एवं प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार कोमल सिंह परिहार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मूल्यांकन केंद्र पर विकासखंड लहार के अंतर्गत लगभग 243 प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगाई गई है जिसमें जिले द्वारा  प्राथमिक उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल संख्या 208 और माध्यमिक उत्तर पुस्तिका की बंडल संख्या 315 प्राप्त हुई है। जिसका मूल्यांकन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर मूल्यांकन केंद्र पर कराया जा रहा है। मूल्यांकन केंद्र का अवलोकन खंड स्रोत समन्वयक अतहर सिद्धकी और सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया ने जनपद शिक्षा केन्द्र लहार की टीम के साथ किया। जिसमें उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं के स्ट्रांग रूम प्रभारी आकाश पचौरी से जानकारी प्राप्त की। जिसमें 90 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न किया जा चुका है और 28 अप्रैल 2023 तक शत-प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे कलेक्टर भिंड के निर्देशानुसार 30 अप्रैल 2023 तक पांचवी और आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य बोर्ड के निर्देशानुसार कराया जा रहा है। जिसमें विषयवार सीटों पर अंको की प्रविष्टि करना और वेलुअर एबम हैड वेलुअर की देखरेख में मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है, मूल्यांकन कार्य में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से संतोष परिहार ,संदीप शिवहरे ,दिनेश दोहरे, सत्येंद्र त्यागी, नरेंद्र कौरव, शैलेंद्र चौधरी, अनूप भदौरिया एम.आर.सी., सौरभ ओझा एम.आई.एस.कोऑर्डिनेटर और आकाश दीक्षित उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag