-
महाराणा प्रताप डे नाईट बॉलीबाल टूर्नामेंट में दूसरे दिन जीतने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में
भिण्ड। चम्बल क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप डे नाईट बॉलीबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का खेल समिति अध्यक्ष देवभान भदौरिया ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और राष्ट्रगान हुआ उसके पश्चात मैच आरंभ हुए। जिसमें इकदिल एवं लालोरी टीम हारकर बाहर हो गई। जितने वाली टीमें ग्वालियर, सेम्पई, अम्बाह, पोरसा, किशुपुरा टीमें क्वार्टर फाइनल में खेली। जिसमे से कड़े मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में सेम्पई, अम्बाह, ग्वालियर, पोरसा टीमें पहुंची। जिसमें प्रथम सेमीफाइनल सेम्पई और अम्बाह के बीच खेला गया जिसमें सेम्पई ने अम्बाह को 2 - 0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। दूसरा सेमीफाइनल ग्वालियर ओर पोरसा के बीच खेला गया। जिसमे ग्वालियर ने पोरसा को 2 -1 से हराकर ग्वालियर ने फाइनल में अपना स्थान बनाया टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेम्पई एवं ग्वालियर के बीच खेला जाएगा। इसके बीच मे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के लिए सुखपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य, श्रीपाल सिंह, रणवीर सिंह एवं अशोक दीक्षित उपस्थित हुये।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!