जल शोधन संयंत्र से गोहद तक आने वाली शुद्ध पानी की पाइपलाइन का कार्य 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। योजना के तहत गोहद नगर में 6 पानी की उच्च स्तरीय टंकियां प्रस्तावित हैं। इसमें छीमका में 700 किलो लीटर, महर्षि महाविद्यालय प्रांगण में 715 किलो लीटर, ऑफिसर कॉलोनी में 1120 किलो लीटर, लक्ष्मण तलैया 1000 किलो लीटर, अस्पताल के पास 650 किलो लीटर, नगर पालिका प्रांगण में 500 किलो लीटर की बननी हैं। 6 टंकियों में से चार बन रही हैं। 2 टंकियों की डिजाइन ड्रॉइंग नहीं बन सकी है। 152.369 किलोमीटर नगर पालिका के 18 वार्डों में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 90 एमएम से 350 एमएम ब्यास वाली पाइप लाइन डाली जाएंगी, जिसमें से वर्तमान में 40 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है।
निर्माण एजेंसी 10 साल करेगी देखरेख
यह योजना वर्ष 2048 को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। निर्माण एजेंसी श्री कंस्ट्रक्शन अजमेर 10 वर्ष तक इसकी देखरेख करेगी। नगर में 11600 घरों में कंपनी नल कनेक्शन देगी। एक सर्वे के मुताबिक एक व्यक्ति की 1 दिन की औसत पानी की खपत 135 लीटर होती है। इस आधार पर 5 सदस्यों के परिवार को 675 लीटर पानी की प्रतिदिन आवश्यकता होती है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!