-
आतंकी पन्नू की ट्रेनें रोकने की वीडियो से मचा हड़कंप, रेलवे पुलिस ने जारी किए बयान
राजपुरा। सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से रेलवे लाइन पर खालिस्तानी झंडा लहराने और रेलें रोकने के दावे का रेलवे पुलिस ने खंडन किया है और कहा कि पुलिस मुस्तैद रही तथा रेल यातायात चलता रहा। हालाकि इस संबंधी वीडियो जारी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि राजपुरा-अंबाला रेलवे लाइन पर खालिस्तानी झंडे दिखाकर रेल रोकने के अलावा खालिस्तानी झंडे लगाए गए हैं। वीडियो में कहा गया कि जत्थेदार गुरबचन सिंह मानोचाहल ने पंजाब को खालिस्तान बनाने की घोषणा की थी। आतंकी पन्नू लगातार रैफरैंडम 2020 की बात कह उसमें हिस्सा लेकर उनके साथ चलने की बात कर रहा है। वीडियो जारी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस की तरफ से राजपुरा-अंबाला रेलवे लाइन पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए गए थे।
रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज जसविंद्र सिंह ने उक्त वीडियो को फेक बताकर खंडन करते हुए बताया कि राजपुरा-अंबाला रेल लाइन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई, क्योंकि रेल यातायात आम दिनों की तरह चलता रहा है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!