- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिण्ड। मालनपुर थाना अंतर्गत घर सूना देख युवती ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया पुलिस  थाना मालनपुर से मिली जानकारी में बताया है कि काजल पत्नी राजवीर बाल्मिक उम्र 26 साल निवासी समता नगर वार्ड नंबर 11 ने जिसने सुबह 10:30 के लगभग घर सूना देखकर अपने घर में सीमेंट चद्दर की में लगी बांस की बल्ली से अपनी सफेद चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। काजल बाल्मीकि ने फांसी क्यों लगाई ये विवेचना के बाद ही पता चल पायेगा। मृतक काजल की शादी राजवीर बाल्मीक से 4 वर्ष पूर्व मुरैना के तुस्सीपुरा गांव में हिंदू रीति रिवाज से साथ हुई थी मृतक अपने पीछे 1 वर्ष की बच्ची को बिलखते छोड़ गई मृतक काजल के परिजन भी आ चुके उसके बाद पुलिस थाना मालनपुर ने घटनास्थल का पंचनामा बनाकर कर और सब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag